SDM ने 9 सरपंचों को थमाया नोटिस, किसी ने आवास अधूरे बनाए तो किसी ने बारदाने जमा नहीं किए
पंकज दाउद @ बीजापुर। भोपालपटनम अनुभाग के एसडीएम उमेश पटेल ने 9 सरपंचों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और दस दिनों में संतोषजनक जवाब मांगा है। किसी सरपंच ने प्रधानमंत्री आवास अधूरे बनाए हैं तो किसी ने बारदाने जमा नहीं किए हैं।
ये नोटिस पंचायत राज अधिनियम की धारा 40 के तहत जारी किए गए हैं। भोपालपटनम ब्लॉक की दम्मूर पंचायत के सरपंच रमेश चिड़ेम को इसलिए नोटिस दी गई है क्योंकि उनकी पंचायत में 2016-17 से 2019-20 तक 41आवास स्वीकृत हुए लेकिन अभी भी 15 आवास अधूरे हैं। मद्देड़ पंचायत में इसी अवधि में 66 आवास मंजूद हुए थे लेकिन 13 आवास अपूर्ण हैं।
उसूर ब्लॉक की मुरकीनार पंचायत के सरपंच नागेश अंगनपल्ली को इसलिए शो कॉज नोटिस जारी की गई है क्योंकि उनकी पंचायत में 25 आवास नहीं बन पाए हैं। 2016-17 से 2019-20 में इस पंचायत में 51 आवास मंजूर किए गए थे।
Read More:
बाबू को रिश्वत लेना पड़ गया भारी, कलेक्टर ने किया सस्पेंड ǃ आफिस में पैसे लेते क्लर्क का video हुआ वायरल https://t.co/L9aGF2KmmM
— Khabar Bastar (@khabarbastar) December 17, 2020
भोपालपटनम ब्लॉक की पामगल पंचायत के सरपंच नागैया धन्नूर को इस साल धान खरीदी को सुचारू रूप से संचालित रखने के लिए पीडीएस के बारदाने जमा करने का लक्ष्य दिया गया था। भोपालपटनम ब्लॉक में अब तक 78 फीसदी बारदाने जमा हो गए हैं। पामगल की उचित मूल्य की दुकान से सिर्फ 18.78 प्रतिशत बारदाना ही जमा हुआ है।
भोपालपटनम ब्लॉक की गोटाईगुड़ा पंचायत के सरपंच सीताराम तोड़ेम ने सिर्फ 13.06 फीसदी बारदाने जमा किए हैं। वहीं सरपंच ने अपने निवास में जलवाहित शौचालय नहीं बनाया है। पंचनामा से पता चला है कि पुराने मकान में सरपंच के भाई रहते है और नए मकान जिसमें सरपंच रहते हैं, उसमें जलवाहित शौचालय नहीं है।
इसके अलावा सरपंच सीताराम तोड़ेम पंद्रह साल से अपूर्ण कला मंच पर काबिज हैं। भोपालपटनम ब्लॉक की कोत्तापल्ली पंचायत की सरपंच कविता कुरसम को इसलिए नोटिस जारी की गई है क्योंकि उन्होंने उचित मूल्य की दुकान से सिर्फ 26.75 प्रतिषत बारदाना जमा करवाया है।
इसी तरह उसूर ब्लॉक की तर्रेम पंचायत के सरपंच कुसुम अवलम ने मात्र 23.31 प्रतिशत बारदाना जमा करवाया है जबकि इस ब्लॉक में 74.19 पीडीएस बारदाने जमा किए गए हैं। उसूर ब्लॉक की पामेड़ पंचायत के सरंपच गनपत बीराबोइना ने 14.51 फीसदी बारदाने जमा कराए हैं।
यह भी पढ़िए…
नक्सलियों ने ठेकेदार को उतारा मौत के घाट, पोकलेन समेत 3 वाहनों में लगाई आग https://t.co/sTTdWnAInj
— Khabar Bastar (@khabarbastar) December 17, 2020
उसूर के सरपंच मनोज गटपल्ली ने 29.27 फीसदी बारदाने जमा किए हैं। वहीं उनकी पंचायत में तीन साल में 16 आवास मंजूर किए गए थे लेकिन पांच अभी भी अपूर्ण हैं। एसडीएम उमेश पटेल ने कहा है कि बारदाने जमा नहीं किए जाने से धान खरीदी के विषय में बनाई गई स्कीम के हितग्राहियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
खबर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए…
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।