नक्सलियों ने ठेकेदार को उतारा मौत के घाट, पोकलेन समेत 3 वाहनों में लगाई आग
के शंकर @ सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले की सीमा से लगे मलकानगिरी जिले में नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया है। मथिली थाना क्षेत्र में माओवादियों ने एक ठेकेदार को मौत के घाट उतार दिया। वहीं 3 वाहनों में आगजनी भी की है।
जानकारी के मुताबिक, यह पूरी वारदात मथिली के गोलियागुड़ा गांव की बताई जा रही है। नक्सलियों ने ठेकेदार सुकुमार मंडल की निर्मम हत्या कर दी है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है।
इधर माओवादियों ने एक एसयूवी सहित तीन वाहनों को फूंक डाला है। नक्सलियों द्वारा जलाई गई वाहनों में एक पोकलेन मशीन भी शामिल बताई जा रही है। घटना के बाद पुलिस बल मौके के लिए रवाना किया गया है। घटना की पुष्टि पुलिस अधिकारियों ने की है।
नक्सलियों ने जिन वाहनों में आगजनी की है वे सडक निर्माण कार्य में लगी थी। बताया जा रहा है कि सड़क निर्माण कार्य का नक्सली विरोध कर रहे थे। इसी के चलते इस वारदात को अंजाम देकर उन्होंने दहशत फैलाने की कशिश की है।
यह भी पढ़िए…
बीजापुर में नक्सलियों ने मचाया उत्पात, 6 वाहनों में की आगजनी… PMGSY सड़क निर्माण में लगी थी वाहनें https://t.co/T2lNnnZ3QR
— Khabar Bastar (@khabarbastar) December 16, 2020
बता दें कि एक दिन पहले बुधवार को सुकमा जिले में हुई मुठभेड में डीआरजी के जवानों ने एक वर्दीधारी नक्सली को मार गिराया था। वहीं एक अन्य घटनाक्रम में केरलापाल, गादीरास व फूलबगडी के सरहदी क्षेत्र में भी सुरक्षा बलों व नक्सलियों के बीच मुठभेड हुई जिसमें जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग खडे हुए।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
खबर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए…
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।