पंकज दाऊद @ बीजापुर। धुर नक्सल प्रभावित गांव पदमूर में आखिर 14 साल बाद खुद गांव के लोगों ने अपने बच्चों के लिए शिक्षा का महत्व समझते स्कूल की झोपड़ी तान दी। यहां 14 साल पहले नक्सलियों ने स्कूल भवन को ढहा दिया था और तब से यहां स्कूल का संचालन नहीं हो पा रहा था।
सूत्रों के मुताबिक चार साल से यहां स्कूल शुरू करने पहल की जा रही थी। गांव के लोग तब इच्छुक नहीं थे। इन 14 सालों में इस गांव के कुछ बच्चे या तो चेरपाल पोटा केबिन या आसपास के आश्रम में जाकर पढ़ रहे थे, तो कुछ स्कूल ही नहीं जा रहे थे। हालात को देखते कुछ ही दिन पहले ग्रामीणों ने बीईओ मो जाकिर खान से संपर्क किया और स्कूल खोलने का आग्रह किया।
गांव के लोगों ने भवन का इंतजाम होने तक एक झोपड़ी खुद ही बनाने की बात की और फिर आखिर इसे बना दिया। बुधवार को बीईओ मो जाकिर खान समेत आसपास के स्कूलों के शिक्षकों और ग्रामीणों की मौजूदगी में इसका उद्घाटन किया गया।
लोगों ने बताया कि स्कूल नहीं होने से काफी दिक्कत हो रही थी क्योंकि इसके लिए आठ किमी दूर चेरपाल उन्हें अपने बच्चों को भेजना पड़ता था। रास्ते में कोटेर नदी पड़ती है जो बारिश में लबालब हो जाती है। इससे वहां जाना मुश्किल है। इस गांव में पटेलपारा, पुजारीपारा, सरपंचपारा, नयापारा एक एवं दो, रविन्द्रपारा, कड़ियापारा एवं पोड़ियापारा हैं।
पहले ही दिन 52 बच्चों का दाखिला
पहले दिन ही पदमूर के स्कूल में 52 बच्चों का दाखिला हुआ। बताया गया है कि अभी दो टोलों के बच्चे नहीं आए हैं। संख्या करीब 65 तक हो जाएगी। बच्चों को चाॅकलेट बांटे गए और लेखन सामग्री के अलावा किताबें दी गईं। खेलने के लिए दो फुटबाॅल भी दिए गए।
स्कूल में सहायक शिक्षक शिवचरण पाण्डे की पदस्थापना कर दी गई है। यहां मध्याह्न भोजन पहले ही दिन से शुरू कर दिया गया है और दो रसोइयों को पदस्थ कर दिया गया है।
बीईओ मो जाकिर खान ने बताया कि बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक विक्रम शाह मण्डावी तथा कलेक्टर डी राहूल वेंकट की पहल से ये संभव हो सका है। स्कूल में सभी व्यवस्था की जा रही है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।