दरभा एनकाउण्टर पर उठने लगे सवाल… भाजपा ने जांच समिति बनाई, फर्जी मुठभेड़ का आरोप
पंकज दाऊद @ बीजापुर। कुटरू थाना क्षेत्र के दरभा के जंगल में संतोष पोड़ियामी नामक युवक की मौत के बारे में भाजपा ने सवाल उठाते इसे फर्जी एनकाउण्टर करार दिया है और जांच कमेटी बनाई है। इधर, पुलिस के मुताबिक संतोष पोड़ियामी एनआईए का स्थायी वारंटी था और उस पर एक लाख रूपए का इनाम घोषित था।

इस बारे में भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीनिवास राव मुदलियार ने अपने बयान में कहा है कि कुटरू थाना क्षेत्र के दरभा में हुए संतोष पोड़ियामी (25) की मौत को परिजनों ने फर्जी एनकाउण्टर में मारा जाना बताया है। इस मामले में भाजपा ने जांच दल का गठन किया है।
Read More:
15 बरस बाद खुला अरनपुर-जगरगुंडा रोड… नक्सलगढ़ में फोर व्हीलर गाड़ी से पहली बार पहुंचे SP, लिया हालात का जायजा https://t.co/BJLCxuECW8
— Khabar Bastar (@khabarbastar) December 1, 2020
भाजपा जिला उपाध्यक्ष कमलेश मण्डावी को जांच दाल का अध्यक्ष बनाया गया है। बाकि सदस्यों में कुटरू मण्डल अध्यक्ष मुड़ाराम, जिला कार्यकारिणी सदस्य लालू पोड़ियामी, भैरमगढ़ मण्डल उपाध्यक्ष चिन्नाराम तेलम, मण्डल महामंत्री चमन ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य जानकी कोरसा, जिला कार्यकारिणी सदस्य बलदेव उरसा एवं भैरमगढ़ जनपद सदस्य सोनी सोढ़ी को शामिल किया गया है।
बताया गया है कि ये टीम सात दिसंबर को गांव जाकर परिजनों और ग्रामीणों से चर्चा करेंगें और फिर भाजपा जिलाध्यक्ष को रिपोर्ट सौंपेंगे।
रेंजर की हत्या का था आरोपी
इधर, पुलिस ने एनकाउण्टर के तत्काल बाद इस बात की घोषणा कर दी थी कि संतोष जनमिलिषिया कमाण्डर था और एएसआई कोरसा नागैया व रेंजर रथराम पटेल की हत्या में शामिल था। 2018 में लूटपाट के एक मामले में एनआईए ने उसके खिलाफ स्थायी वारंट जारी किया था। उस पर एक लाख रूपए का इनाम भी घोषित था।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
खबर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए…
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।