नक्सलगढ़ की 2 आदिवासी छात्राओं को सरकारी खर्च में MBBS कराएगी भूपेश सरकार… CM ने दिए ये निर्देश
रायपुर/दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। तकनीकी त्रुटि के कारण नीट 2020 क्वालिफाई होने के बावजूद मेडिकल कॉलेज में प्रवेश से वंचित दक्षिण बस्तर की दो होनहार छात्राओं का भविष्य अब सरकार संवारेगी।
सीएम भूपेश बघेल की संवेदनशील पहल के चलते इन छात्राओं का निजी मेडिकल कॉलेज में दाखिला कराया जाएगा, वहीं इनकी पढ़ाई का पूरा खर्च भी राज्य सरकार उठाएगी। मुख्यमंत्री ने ऐसे सभी होनहार बच्चों के एमबीबीएस मे दाखिला के लिए जिला प्रशासन को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।
Read More:
15 बरस बाद खुला अरनपुर-जगरगुंडा रोड… नक्सलगढ़ में फोर व्हीलर गाड़ी से पहली बार पहुंचे SP, लिया हालात का जायजा https://t.co/BJLCxuECW8
— Khabar Bastar (@khabarbastar) December 1, 2020
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के बाद यह पहला मौका है जब एमबीबीएस के लिए निजी काॅलेजों के पेमेंट सीट में बच्चों को राज्य सरकार के खर्च पर दाखिला दिलाया जाएगा। सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि किसी भी बच्चे के भविष्य के साथ कोई समझौता नही होना चाहिए।
तकनीकी समस्या ने डाला रोड़ा
दंतेवाड़ा जिले के 27 होनहार छात्र-छात्राओं ने नीट क्वालिफाई किया, लेकिन नेटवर्क प्राब्लम के चलते प्रथम काउंसलिंग में उनका रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका था। वहीं प्रथम काउंसलिंग के बाद इसमें दो छात्रा कुमारी पदमा मडे और पीयूषा बेक एमबीबीएस में प्रवेश की पात्रता रखती हैं। सीएम के निर्देश पर कलेक्टर दंतेवाड़ा द्वारा इन छात्राओं का प्रदेश के निजी कालेजों में दाखिले की कार्यवाही की जा रही है।
Read More:
बॉडी बिल्डर IAS: सुकमा कलेक्टर के फिटनेस के दीवाने हुए युवा, शर्टलेस तस्वीरों ने सोशल मीडिया में मचाया धमाल ! https://t.co/cMgFUhKATx
— Khabar Bastar (@khabarbastar) November 30, 2020
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह भी कहा कि आगे भी यदि इनमें से कोई छात्र कटअप के बाद प्रवेश के लिए पात्र पाया जाता है तो उन्हें भी निजी कालेजों की पेमेंट सीट पर दाखिला दिलाया जाएगा और इसका खर्च राज्य सरकार वहन करेगी।
विधायक ने कहा शुक्रिया
मुख्यमंत्री बघेल की इस घोषणा से आदिवासी अंचल की दो आदिवासी छात्राओं की मेडिकल की पढ़ाई का सपना पूरा होगा। वहीं शेष छात्र-छात्राओं का भी उनकी अंक एवं योग्यता के आधार पर अच्छे से अच्छे कॉलेजों में उच्च शिक्षा हेतु दाखिला करवाया जाएगा। इस पहल के लिए क्षेत्रीय विधायक देवती महेन्द्र कर्मा ने सीएम को धन्यवाद ज्ञापन किया है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
खबर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए…
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।