सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी: टिफिन बम, स्पाईक्स, नक्सली वर्दी सहित नक्सल सामग्री बरामद
के. शंकर @ सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षा बलों को नक्सल ऑपरेशन में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। फोर्स ने सर्चिंग के दौरान टिफिन बम समेत विस्फोटक व अन्य नक्सल सामग्री बरामद की है।
जानकारी के मुताबिक, दिनांक 30.11.2020 को नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी, एसटीएफ एवं 02 चाहिनी सीआरपीएफ का संयुक्त बल विशेष नक्सल विरोधी अभियान हेतु थाना फूलबगड़ी, गादीरास क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मूलेर, गंधारपारा, सिंगनपारा, चिंगनगुड़ा, मुसलीगुड़ेम व आसपास क्षेत्र की और रवाना हुए थे।
Read More: नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर सूमो वाहन उड़ाया, दो ग्रामीण घायल
नक्सलियों द्वारा ग्राम मूलेर व आसपास क्षेत्र में सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नियत से टिफिन बम तथा जगह-जगह पर स्पाईक्स लगाया गया था। 02 नग टिफिन बम को सुरक्षा बलों द्वारा बरामद कर मौके पर निष्क्रिय किया गया।
इसके बाद ग्राम मूलेर और मुसलीगुड़ेम पहाड़ी को सचिंग करते हुए वापस आ रहे थे तभी जंगल में कुछ नक्सली सदस्य दिखाई दिये, जिन्हे पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर रहे थे तभी नक्सली सुरक्षा बल को देखकर घने जंगल व पहाड़ का आड़ लेकर भागने में सफल हो गये।
Read More:
बॉडी बिल्डर IAS: सुकमा कलेक्टर के फिटनेस के दीवाने हुए युवा, शर्टलेस तस्वीरों ने सोशल मीडिया में मचाया धमाल ! https://t.co/cMgFUhKATx
— Khabar Bastar (@khabarbastar) November 30, 2020
आसपास क्षेत्र का सचिंग करने पर 03 जोड़ी नक्सली वर्दी, 03 नग पिटू, 01 नग पोच, 01 बण्डल इलेक्ट्रिक वायर, स्पाईक्स, 01 नग रेडियो, कैल्कुलेटर, चार्जर, 03 पाकेट बम फटाका, चाकू, 01 ड्रम, 06 नग छाता, लाल कपड़ा, पालीथीन, नक्सली साहित्य व अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
खबर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए…
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।