पुल से निकल आई हैं लोहे की छड़ें, कंस्ट्रक्शन कंपनी दे रही है हादसे को दावत
पंकज दाऊद @ बीजापुर। लोक निर्माण विभाग के अधीन आने वाली धनोरा-तोयनार सड़क पर बने पुल किसी बड़े खतरे को दावत देने के इंतजार में हैं। दो साल पहले बने इस पुल के बीचों बीच से लोहे की छड़ें बाहर निकल आई हैं और ये ही किसी बाइक सवार को रात में हादसे की ओर ढकेलने में काफी है।
लोक निर्माण विभाग के अधीन आने वाली इस सड़क का डामरीकरण करीब दो साल पहले की स्टोन कंस्ट्रक्शन कंपनी ने किया था लेकिन विभाग के अफसरों ने काम की गुणवत्ता पर गौर नहीं किया।
दरअसल, धनोरा और तोयनार के बीच डामरीकरण तो कर दिया गया लेकिन बोरजे और धनोरा के बीच पुराने पुल के ऊपर सीसी का काम कर लीपापोती कर दी गई। काम अमानक होने के कारण दो साल में ही पुल के बीचोंबीच छड़ें निकल आई हैं। इससे बाइक सवार और छोटी कारों के लिए ये रात में मुसीबत खड़ी कर सकती हैं।
बताया गया है कि पुलिया के दोनों ओर की मिट्टी भी धसकने लगी है और ये भी राहगीरों के लिए खतरे की घंटी है। इस मार्ग से कई गांवों फरसेगढ़, बोरजे, पापनपाल, मोरमेड़, तोयनार, चिंतनपल्ली, कचलारम, दुपेली आदि के लोगों का रात दिन आना जाना लगा रहता है।
रात में बाइक सवारों के लिए ये पुल काफी खतरनाक है। विभाग के अफसर ना तो कभी निरीक्षण करने आते हैं और ना ही कंस्ट्रक्शन कंपनी को इससे सरोकार है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
खबर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए…
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।