सर्च ऑपरेशन पर निकले जवानों पर नक्सलियों ने की फायरिंग… सुरक्षा बलों की इंटर स्टेट ज्वॉइंट टीम ने मौके से बरामद किया विस्फोटक व अन्य सामान
के. शंकर @ सुकमा। छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य मलकानगिरी जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। सर्चिंग के दौरान जवानों ने भारी मात्रा में विस्फोटक व नक्सल समान बरामद किया है। इससे पहले फोर्स की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ भी हुई।

जानकारी के मुताबिक, विश्वसनीय खुफिया इनपुट के आधार पर बुधवार को एक एंटी नक्सल ऑपरेशन शुरू किया गया था, जिसमें ओडिशा पुलिस, बीएसएफ की टीमें और आंध्र प्रदेश पुलिस की सयुंक्त टीमे शामिल थीं।
ओडिशा-आंध्र प्रदेश के साथ स्वाभिमान अंचल की पपरमेतला पीएस सीमा के अंतर्गत वन क्षेत्र सीमा पर जब ऑपरेशनल पार्टियां ओडिशा-आंध्र प्रदेश बॉर्डर पर स्थित गनामामुड़ी गांव के पास जंगल के इलाके में कॉम्बिंग कर रही थीं, तभी नक्सलियों की तरफ से जवानों पर अचानक फायरिंग शुरू हो गई।

जवानों ने भी अपने सुरक्षात्मक तरीके से बचाव करते हुए जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी माओवादियों पर नियंत्रित गोलीबारी की गई, माओवादी घने जंगल का सहारे लेते हुए भागने में सफल रहे।
पुलिस पार्टी ने सर्चिंग के दौरान मौके से माओवादी साहित्य और गोला-बारूद समेत देनिक उपयोगी समान बरामद किया है। पुलिस को आशंका है कि मौके पर बड़ी सँख्या में एओबीएसजेडसी कैडर के नक्सली मौजूद थे। फिलहाल इस क्षेत्र में सर्च अभियान जारी है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
खबर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए…
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।