डॉ. रमन सिंह ने CM भूपेश बघेल को क्यों कहा- ‘आप PCC अध्यक्ष नहीं , मुख्यमंत्री हैं… सिर्फ शपथ लेने से काम नहीं चलता’
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में सरकार और राजभवन के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा। हालिया दिनों में कई बार ऐसे हालात बनें हैं जिससे टकराव की अटकलों को बल मिला है। वहीं अब गवर्नर द्वारा सरकार के विशेष सत्र बुलाने संबंधी फाइल लौटाने के बाद यह खींचतान सतह पर आ गई है।
इन सबके बीच छग के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. रमन सिंह ने ट्विटर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को नसीहत दे डाली है। डॉ. रमन ने राज्यपाल के अपमान का हवाला देते हुए सीएम बघेल को इशारों में बताया कि वे अब कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नहीं, बल्कि प्रदेश के मुखिया हैं।
.@bhupeshbaghel जी अब आप पीसीसी अध्यक्ष नहीं सीएम हैं, सिर्फ शपथ लेने से काम नहीं चलता। पद की गरिमा के लिए वाणी और आचरण भी उसके अनुरूप होना चाहिए।
संवैधानिक व्यवस्था में राज्यपाल का सम्मान व सहमति जरूरी है, आप किसी न किसी तरह उनका अपमान कर रहे हैं, यह अमर्यादित व अनुचित है।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) October 20, 2020
पूर्व सीएम ने ट्वीट किया, ‘भूपेश बघेल जी अब आप पीसीसी अध्यक्ष नहीं सीएम हैं, सिर्फ शपथ लेने से काम नहीं चलता। पद की गरिमा के लिए वाणी और आचरण भी उसके अनुरूप होना चाहिए।’
‘संवैधानिक व्यवस्था में राज्यपाल का सम्मान व सहमति जरूरी है, आप किसी न किसी तरह उनका अपमान कर रहे हैं, यह अमर्यादित व अनुचित है।’
राज्यपाल ने लौटाई थी फाइल
दरअसल, राज्यपाल अनुसूइया उईके और सरकार के बीच इन दिनों विशेष सत्र को लेकर आमने-सामने की स्थिति है। मंगलवार को राज्यपाल ने इससे जुड़ी फाइल को इस टीप के साथ वापस लौटा दिया था कि 58 दिन पहले ही सत्र हुआ था। फिर अभी ऐसी कौन सी परिस्थिति है कि विशेष सत्र बुलाया जाए।
Read More:
राज्यपाल व सरकार के बीच तनातनी: राजभवन ने सरकार को वापस लौटाई विशेष सत्र की फाइल, जानिए क्या है मामला! https://t.co/WPXckysLPJ
— Khabar Bastar (@khabarbastar) October 20, 2020
इधर, राज्यपाल द्वारा फाइल वापस लौटाने के चंद घंटे बाद ही राज्य सरकार ने विधानसभा के विशेष सत्र की फाइल राजभवन दोबारा भेज दी। इस बार सरकार की ओर से उन सवालों का जवाब भी दिया गया, जिसे लेकर राजभवन ने आपत्ति जताते फाइल वापस लौटा दी थी।
सत्र बुलाने से कोई नहीं रोक सकता: CM
राजभवन और राज्य सरकार के बीच जारी गतिरोध के बीच सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि पूर्ण बहुमत की सरकार को विधानसभा सत्र बुलाने से कोई नहीं रोक सकता। मुख्यमंत्री ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि राजभवन को राजनीति का आखड़ा नहीं बनाना चाहिए। डॉ. रमन सिंह को बैक डोर से शासन चलाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
खबर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए…
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।