PPE किट पहनकर बेटी ने पिता को दी मुखाग्नि, VIDEO कॉल के जरिये परिजनों को कराया अंतिम दर्शन
जगदलपुर @ खबर बस्तर। कोरोना महामारी के संकट से आज पूरी दुनिया जूझ रही है। कोरोना काल में छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक ऐसी तस्वीर सामने आई जो आपको झकझोर सकती है। दरअसल, यहां एक बेटी ने अपने पिता के पार्थिव देह को मुखाग्नि दी है।
ओडिशा निवासी कोरोना संक्रमित पिता का अंतिम संस्कार बेटी ने पीपीई किट पहनकर किया। इस दौरान बेटी ने वीडियो के जरिये परिवार वालों को पिता का अंतिम दर्शन कराया। ये दृश्य देखकर लोगों की आंखें भर आईं।
जानकारी के मुताबिक, ओडिशा के कोरापुट जिले के कुसमी के रहने वाले 64 साल के एक बुजुर्ग की डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई थी। कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग को मेकाज में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
बुजुर्ग की मौत के बाद परिजनों ने मृतक के शव को अपने गृहग्राम ले जाने के लिए ओडिशा के स्थानीय प्रशासन से गुहार लगाई लेकिन प्रशासन ने कोई सुध नहीं ली। आखिरकार, मृतक के परिजनों ने बस्तर जिला प्रशासन से संपर्क साधा और प्रशासन की पहल पर बुजुर्ग का जगदलपुर में अंतिम संस्कार किया गया।
बेटी ने दी मुखाग्नि
जगदलपुर स्थित मुक्तिधाम में मृतक की बेटी ने पीपीई किट पहनकर अपने पिता को मुखाग्नि दी। बुजुर्ग के अंतिम संस्कार में घर के कई सदस्य शामिल नहीं हो पाए। लिहाजा बेटी ने विडियो कॉल कर परिवार वालों को पिता का अंतिम दर्शन भी कराया।
बता दें कि ओडिशा के कुसमी निवासी बुजुर्ग की तबीयत अचानक खराब होने पर उनकी पत्नी और बेटी ने उन्हें जगदलपुर के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। जहां उनके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं होता देख मेकाज में रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान शनिवार को उनकी मौत हो गई।
कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत के बाद परिजनों ने शव को अपने गृहग्राम ले जाने के लिए बस्तर कलेक्टर रजत बंसल से मांग की। कलेक्टर ने ओड़िशा कोरापुट के स्थानीय प्रशासन से संपर्क किया लेकिन उन्होंने शव लेने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।
Read More:
प्रेशर IED की चपेट में आने से दंपति गंभीर रूप से जख्मी… रिश्तेदार से मिलने जा रहे थे, रास्ते में हुआ धमाका https://t.co/sgMAvK4wS8
— Khabar Bastar (@khabarbastar) October 9, 2020
कलेक्टर रजत बंसल की पहल पर बुजुर्ग का जगदलपुर के मुक्तिधाम में ही अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान परिवार के सदस्यों की गैर मौजूदगी के चलते मृतक के बेटी ने पीपीई किट पहनकर अपने पिता को मुखाग्नि दी। बता दें कि इससे पहले भी ओडिशा के कोरोना संक्रमित मरीज की मौत के बाद शहर में ही शव का अंतिम संस्कार किया गया था।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
खबर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए…
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।