एक दिन का नवजात भी कोरोना पॉजिटिव, जच्चा-बच्चा अस्पताल में भर्ती… महज 1.4 किलो वजनी मासूम का इलाज डॉक्टरों के लिए चुनौती
जगदलपुर @ खबर बस्तर। बस्तर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसी बीच जगदलपुर में ऐसा पहला मामला सामने आया है, जब एक दिन के नवजात को भी इस महामारी ने अपने चपेट में ले लिया है।
दरअसल, नवजात की मां पहले ही कोरोना संक्रमित हो चुकी है और मेकाज में उनका इलाज चल रहा है। वहीं अब 1 दिन की मासूम बच्ची में भी कोरोना का संक्रमण देखा गया है। फिलहाल विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम नवजात का इलाज कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, बीजापुर से रेफर की गई एक प्रसूता को मंगलवार को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। महिला कोरोना संक्रमित निकली है। बीजापुर में प्रसव के बाद हालत बिगड़ने पर जच्चा-बच्चा दोनों को मेकाज में लाया गया है। यहां कोरोना संक्रमित महिला के अलावा मासूम का भी का इलाज चल रहा है।
मेकाज में भर्ती महिला के नवजात शिशु की जब जांच की गई तो उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव निकली। बताया गया है कि 1 दिन की नवजात महज 1.4 किलो वजनी है। ऐसे में उसका इलाज करना डॉक्टरों के लिए भी बड़ी चुनौती है। मेकाज के डॉक्टरों का कहना है कि ऐसा पहला मामला है जब एक दिन के बच्चे में कोरोना का संक्रमण देखा गया है।
कोरोना से जंग जीत चुके हैं 3 मासूम
बता दें कि डिमरापाल मेडिकल कालेज में इससे पहले कोरोना संक्रमित 3 मासूमों का सफलतापूर्वक इलाज किया जा चुका है। मेकाज के डॉक्टरों की मेहनत व लगन के चलते 16, 28 महीने व ढाई साल के बच्चे कोरोना की जंग जीतकर अपने घरों को लौट चुके हैं।
कोविड हॉस्पिटल मेकाज के प्रभारी डॉ नवीन दुल्हानी ने बताया कि एक दिन की बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उसकी मां भी कोरोना संक्रमित है। नवजात को मेकाज के एनआईसीयू में रखकर इलाज किया जा रहा है। विशेषज्ञ डॉक्टर नवजात की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।
खबर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए…
आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।