बस्तर की नक्सल घटनाओं पर राज्यपाल चिंतित, गृहमंत्री को लिखा पत्र
रायपुर @ खबर बस्तर। बस्तर में हाल के दिनों में हो रही नक्सल हिंसा को लेकर राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उईके भी चिंतित हैं। इस मसले पर गवर्नर ने प्रदेश के गृहमंत्री को पत्र लिखकर अपनी चिंता जाहिर की है।
राजभवन के सूत्रों के मुताबिक, बस्तर की नक्सली घटनाओं पर राज्यपाल अनुसुईया उईके ने चिंता जताते हुए गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को एक चिट्ठी लिखी है। वहीं इस मसले पर उन्होंने एक समीक्षा बैठक भी बुलाई है। जिसमें गृह विभाग के उच्चाधिकारी भी शामिल होंगे।
जल्द होगी समीक्षा बैठक
नक्सली घटनाओं को लेकर राजभवन द्वारा गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को पत्र जारी किया गया है। इस पत्र में नक्सली हिंसा के मद्देनजर समीक्षा बैठक आयोजित किए जाने का भी जिक्र किया गया है। फिलहाल, इस बैठक की तारीख तय नहीं है। माना जा रहा है कि गृहमंत्री द्वारा पत्र के जवाब के साथ ही बैठक की तारीख भी सामने आएगी।
Read More: जगदलपुर से सटे नगरनार इलाके में नक्सली घमक, ग्रामीण को उतारा मौत के घाट
बताया गया है कि राज्यपाल अनुसुईया उईके ने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को लिखे पत्र में प्रदेश में अचानक बढ़ी नक्सली घटनाओं के बारे में बिंदुवार आधार पर चर्चा व समीक्षा की बात कही है। सूत्र बता रहे हैं कि जल्द होने वाली बैठक में नक्सली हिंसा के कारणों की समीक्षा के साथ ही इसकी रोकथाम के लिए उठाए जाने वाले कदमों के बारे में विस्तार से चर्चा होगी।
पूर्व सीएम ने लिखा था पत्र
बता दें कि राज्य में नक्सल घटनाओं में बढ़ोत्तरी को लेकर पूर्व सीएम डा. रमन सिंह ने हाल ही में राज्यपाल को पत्र लिखा था। जिसमें उन्होंने कहा था कि बस्तर संभाग में बीते कुछ महीनों में माओवादियों ने हिंसा व आतंक के जरिये दहशत का माहौल बनाया है। बस्तर में नक्सलियों ने ग्रामीण व पुलिसकर्मियों समेत कुल 76 लोगों की हत्याएं की हैं।
खबर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए…
आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।