नेशनल हाइवे पर लाल लड़ाकों की धमक, भाजपा और JCC कार्यकर्ता की हत्या… एक ही पंचायत में नक्सलियों ने दो वारदातों को दिया अंजाम, लूटपाट भी की
पंकज दाऊद @ बीजापुर। नक्सलियों ने बुधवार-गुरूवार की दरमियानी रात करीब 12 बजे यहां से करीब 20 किमी दूर एनएच 63 के किनारे बसी छोटे तुंगाली पंचायत में एक भाजपा कार्यकर्ता धनीराम कोरसा (35) एवं जेसीसी कार्यकर्ता गोपाल कुड़ियम की पुलिस मुखबिरी के शक में धारदार हथियार से हत्या कर दी। माओवादियों ने इनके घरों से लूटपाट की भी की।
सूत्रों के मुताबिक छोटे तुंगाली पंचायत के बरदेला गांव में रात करीब 12 बजे पूर्व उपसरपंच धनीराम कोरसा के घर 20 से 25 नक्सली आ धमके। कुछ वर्दी में थे तो कुछ लुंगी और लोवर पहने हुए थे। इनके पास बंदूक, कुल्हाड़ी और चाकू थे।
Read More: पूर्व MLA के भाई के यहां शौचालय नहीं, SDM ने सरपंच को जारी किया नोटिस
नक्सली जब गांव में पहुंचे तो उस वक्त धनीराम सो रहे थे। आवाज देने पर घर के लोगों ने दरवाजा खोला, तो तीन नक्सली अंदर आए और फिर धनीराम को लात मारकर उठाया। वे उसे दरवाजे के सामने ले गए और कुल्हाड़ी-चाकू मारकर हत्या कर दी।
इसी वारदात के समय नक्सली इस गांव से करीब 700 मीटर दूर इसी पंचायत के छोटे गोंगला गांव पहुंचे। वहां इनकी संख्या सात से आठ थी। वहां नक्सलियों ने वार्ड पंच गोपाल कुड़ियम की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। जांगला पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भैरमगढ़ भेजा। पीएम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
बुकिंग की बात कह दरवाजा खुलवाया
धनीराम कोरसा के परिवार में एक स्काॅर्पियो, तीेन ट्रैक्टर, मेसी मशीन एवं डोजर गाड़ी है। वह स्काॅर्पियो की बुकिंग करता है। बुधवार को भी उसकी बोलेेरो बुकिंग पर रायपुर गई थी। रात 12 बजे जब नक्सली धनीराम के घर पहुंचे, तो नक्सलियों ने ये कहकर दरवाजा खुलवाया कि एक एक्सीडेंट हुआ है और स्काॅर्पियो किराए पर लेना है। तब उसके परिवार के सदस्यों ने दरवाजा खोला। बताया गया है कि नक्सली करीब आधे घंटे तक धनीराम के आवास परिसर पर थे।
ताऊ और भाई को दी जान से मारने की धमकी
धनीराम का संयुक्त परिवार है। परिसर में चार मकान हैं और उनके परिवार में 15 लोग रहते हैं। रात हो हल्ला होने पर जब उनके ताऊ बुधरू कोरसा और भाई राकेश कोरसा बाहर आए तो उनके सीने पर बंदूक तान दी गई और चुप रहने कहा। परिवार के सदस्य घर के पीछे खेत की ओर चले गए।
Read More:
बीजापुर में नक्सलियों का खूनी खेल, पूर्व उपसरपंच समेत 2 लोगों को उतारा मौत के घाट https://t.co/PqjMCdlEHu
— Khabar Bastar (@khabarbastar) October 1, 2020
इस घटना से पूरा परिवार दहशत में था। रात को ही इसकी सूचना जांगला थाने को दे दी गई। नक्सली एक बैग में रखे राशन कार्ड, आधार कार्ड, वाहनों के कागजात एवं एक मोबाइल ले गए। बताया गया है कि नक्सली देसी कट्टा भी लेकर आए थे।
जांगला थाने के खिलाफ नारेबाजी की
नक्सलियों ने जाते-जाते जांगला पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की। ताऊ बुधरू ने बताया कि कभी कभार थानेदार जरूरत पड़ने पर स्काॅर्पियो को किराए पर ले जाते थे। उनके परिजनों ने कहा कि सिर्फ इसी बात से शायद नक्सली नाराज थे और मुखबिरी का आरोप लगा रहे थे।
उजड़ गया परिवार
धनीराम कोरसा की पत्नी सुकली कोरसा सुबह पीएम के लिए भैरमगढ़ गई। दो लड़के देवेन्द्र एवं देव कोरसा पहली में पढ़ते हैं जबकि बेटी देविका अभी आंगनबाड़ी जा रही है। खबर मिलने पर सुबह से ही धनीराम के घर में रिश्तेदारों की भीड़ जमा हो गई। पूरे घर में मातम पसर गया है। धनीराम और छोटा भाई राकेश दसवीं तक पढ़े हैं।
Read More: दो राशन दुकानदारों पर गिरी निलंबन की गाज, SDM ने की कार्रवाई
अब तक 17 हत्याएं
जिले में करीब एक माह में अब तक नक्सलियों ने सत्रह लोगों की हत्या की है। इनमें से कुछ लोगों की हत्या की रिपोर्ट थाने में भी दर्ज नहीं हो पाई है क्योंकि परिजन दहशत के कारण थाने तक नहीं आए। एक से डेढ़ माह में माओवादियों ने पूरे जिले में खूनखराबा बढा दिया है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।