बस्तर में कोरोना के डरावने आंकड़े, एक दिन में मिले 740 संक्रमित मरीज
जगदलपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब एक लाख के पार पहुंच गई है। फिलहाल, देशभर में छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक एक्टिव मरीज हैं।
इधर, बस्तर में भी कोरोना महामारी पूरे शबाब पर है। शनिवार को बस्तर संभाग में कोरोना के कुल 740 नए मरीज मिले हैं। संभाग के सात में से 4 जिलों में 100 से ज्यादा संक्रमितों की पहचान की गई। वहीं बीते 24 घंटे में एक मरीज की मौत भी हुई है।
आज कुल 3896 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई व 3187 मरीज़ उपचार उपरांत स्वस्थ होने के पश्चात डिस्चार्ज/ रिकवर्ड हुए । राज्य में कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 30689 है।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/uPz8LHiXtf
— Health Department CG (@HealthCgGov) September 26, 2020
इन जिलों में मिले मरीज
जिलावार संक्रमितों की बात की जाए तो शनिवार को बस्तर जिले में सबसे ज्यादा 188 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसके बाद नंबर आता है सुकमा जिले का जहां 146 संक्रमित मिले हैं। वहीं कांकेर में 127, कोंडागांव में 103, दंतेवाड़ा में 99, नारायणपुर में 40 और बीजापुर जिले में 37 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
Read More:
जब लॉकडाउन में लाठी थामे सड़क पर उतर गईं जिपं अध्यक्ष… बेवजह घूमने वालों को दी समझाइश, खुद दुकानों को किया सेनेटाइज https://t.co/YYfHGupYND
— Khabar Bastar (@khabarbastar) September 25, 2020
छत्तीसगढ़ में शनिवार को मिले 3896 नए मरीजों के साथ कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 102461 हो गया है। वहीं 3187 मरीज स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं। अभी राज्य में कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 30689 है। पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेशभर में 23 लोगों की जान कोरोना की वजह से गई है।
Read More: पूर्व MLA के भाई के यहां शौचालय नहीं, SDM ने सरपंच को जारी किया नोटिस
जानिए जिलों का हाल…
जिला- कुल मरीज- डिस्चार्ज – एक्टिव मरीज- मौत
- बस्तर- 2859 1290 1561 08
- कोंडागांव- 1138 849 287 02
- दंतेवाड़ा- 1878 982 888 06
- सुकमा- 1601 1114 483 04
- कांकेर- 1908 1109 791 08
- नारायणपुर-1238 766 472 00
- बीजापुर- 1474 1054 414 06
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।