36 गांवों में ‘सूरज’ से रात का अंधियारा भागेगा ! गंगालूर इलाके में सौर उर्जा से रौशन होंगे गांव
पंकज दाऊद @ बीजापुर। जिले में सौर उर्जा से अब तक 176 गांवों में रौशनी आ गई है और गंगालूर इलाके के 36 गांव इससे अभी महरूम हैं। क्रेडा की कोशिश है कि नदी-नालों में पानी कम हो जाने के बाद इन गांवों तक पहुंच बनाई जाएगी।
क्रेडा के एई मनीष नेताम ने बताया कि जिले में 176 गांवों में सौर उर्जा से बिजली दी जा रही है। इससे गांव जगमगा रहे हैं। घरों तक बिजली पहुंच गई है। जब कभी कोई खराबी आती है, तब विभाग के कर्मचारी जाकर इसे ठीक करते हैं।
Read More:
साप्ताहिक लाॅकडाउन में सब कुछ बंद, लेकिन मदिरा दुकानों को रियायत ! https://t.co/b5wnlifhB0
— Khabar Bastar (@khabarbastar) September 19, 2020
उन्होंने बताया कि गंगालूर इलाके के 36 गांवों में भी बिजली देने का प्रस्ताव है। इनमें गंगालूर, पुसनार, इसुलनार, डोडी तुमला, पालनार, पेदाकोरमा, मनकेली, छोटे हिरोली, मेटापाल, नर्रेवाड़ा, कुरूस, मल्लूर, अण्डरी, दमपुर, पीड़िया, मिरगान घोटूल, तोड़का, हिरोली, कावड़गांव, लेण्ड्रा, बोदला पुसनार आदि गांव शामिल हैं।
एई के मुताबिक बारिश के बाद इन गांवों तक पहुंच बनाने की कोशिश की जाएगी। जिले में सौर उर्जा पंप के जरिए 348 गांवों में पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था की गई है। अभी उसूर समेत तीन गांवों में ये बंद हैं। इन्हें बनाया जा रहा है।
Read More: कोरोना के डर से हॉस्पिटल से गायब हुए मरीज ! मेडिकल टीम ने शुरू किया डोर टू डोर सर्वे
एई मनीष नेताम ने बताया कि केतुलनार, संकनपल्ली एवं फरसेगढ़ में हाई मास्ट लैम्प लगाया जा रहा है। इसके अलावा भोपालपटनम ब्लाॅक के गोकनूर एवं रूद्रारम में पांच हजार लीटर पेयजल टंकी से सोलर डूएल पंप के जरिए पेयजल आपूर्ति की जाएगी।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।