सुकमा में नक्सली सप्लायर गिरफ्तार, विस्फोटक समान समेत 25 हजार रुपये बरामद
के. शंकर @ सुकमा। नक्सली उन्मूलन के तहत जिले में पुलिस को एक और कामयाबी मिली है। दोरनापाल पुलिस ने एक नक्सली सप्लायर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से विस्फोटक सामग्री, वायर के अलावा 25 हजार रुपये नगद बरामद किया गया।
इस बारे में मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को दोरनापाल थाने से डीआरजी कमांडर हेड कांस्टेबल नंदा मरकाम के नेतृत्व में डीआरजी दोरनापाल एवं डीआरजी कोंटा की टीम नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर ग्राम मेड़वाही, तोंगगुड़ा की ओर रवाना हुई थी।
Read More: कोरोना के डर से हॉस्पिटल से गायब हुए मरीज ! मेडिकल टीम ने शुरू किया डोर टू डोर सर्वे
इसी बीच शनिवार को तोंगगुड़ा के जंगल में एक मोटर सायकल में एक अज्ञात व्यक्ति दो झोले में कुछ सामान पीछे बांध कर लाते हुये दिखा। जिसे पुलिस पार्टी द्वारा रोकने का प्रयास करने पर उक्त व्यक्ति मोटर सायकल छोड़कर भागने लगा। जिसे पुलिस पार्टी द्वारा दौड़ा कर पकड़ा गया।
पुलिस पार्टी द्वारा पूछताछ करने पर संदिग्ध शख्स ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। ऐसे में उसे मोटर सायकल सहित सामान को थाना दोरनापाल लाया गया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम सोड़ी भूपेन्द्र उर्फ बुधरा पिता जोगा उम्र 27 वर्ष साकिन मेड़वाही, थाना दोरनापाल, जिला सुकमा का होना बताया।
ये समान बरामद
युवक के पास मिले झोले में 10 नग जिलेटिन रॉड, 10 नग इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 10 नान इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 02 बण्डल बिजली वायर, 02 बण्डल एल साईज पेपर, 20 नग पेन, लाल कपड़ा 10 मीटर लगभग, 100 ग्राम बारूद, 24 नग बैटरी सेल, सिल्वर पेंट 500 एमएल का 02 डिब्बा, लाल कलर का पेंट 500 एमएल का 02 डिब्बा, दवाईया एवं 25000 रूपये नगद बरामद किया गया।
Read More:
साप्ताहिक लाॅकडाउन में सब कुछ बंद, लेकिन मदिरा दुकानों को रियायत ! https://t.co/b5wnlifhB0
— Khabar Bastar (@khabarbastar) September 19, 2020
पूछताछ में युवक ने बताया कि वह नक्सली कमांडर मंगडू के कहने पर यह समान नक्सलियों तक पहुंचाने की तैयारी में था। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सुकमा के समक्ष पेश कर जेल दाखिला किया गया।
पुलिस में नक्सली सप्लायर को गिरफ्तार कर बाइक और विस्फोट सामान को जब्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना दोरनापाल में अप. क्र. 332020 धारा 8 (1)(2/375) छ0ग0 विशेष जन सुरक्षा अधि. 2005 एवं 4, 5 वि.प. अधि. का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।