दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। वनमंडल दंतेवाड़ा के अंतर्गत गीदम रेंज में वन महकमा एक्शन मोड में है। बीते दो दिनों के भीतर वन अमले ने सागौन की अवैध तस्करी रोकने बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार की रात वन विभाग की टीम ने लाखों रूपयों का सागौन बरामद किया है। मौके से तस्करी में शामिल वाहन के अलावा दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है।
बताया गया है कि वन विभाग को लकड़ी तस्करी की सूचना मुखबिर द्वारा मिली थी। इस पर विभागीय टीम ने बीती रात हीरानार मोड़ के पास नाकेबंदी कर एक पिकअप वाहन सीजी 18 जी 2288 को रोककर इसकी तलाशी ली। इस दौरान गाड़ी में 32 नग सागौन की बल्लियां पाई गई।
वन अमले ने वाहन के साथ मौजूद दो आरोपियों विकास देवांगन और झूमरलाल यादव को भी मौके से पकड़ा गया है। वहीं सागौन लकड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है।
गीदम रेंजर सतीश गुरला ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर उक्त कार्रवाई की गई है। अभी मामला पंजीबद्ध कर पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। जब्त सागौन की कीमत का आंकलन किया जा रहा है। वाहन राजसात करने की कार्रवाई भी की जाएगी।
रेंजर के मुताबिक दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि गीदम रेंज में लगातार दूसरे दिन विभाग ने सागौन तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की है। इससे एक दिन पहले गुटोली गांव में दबिश देकर 3 लाख रूपए से ज्यादा की सागौन लकड़ी व फर्नीचर बरामद किया था। मौके से 6 लोगों को भी पकड़ा गया था।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।