भाजपा ने अस्पताल में दी रक्तदाताओं की सूची, मंदिर में की सफाई
पंकज दाऊद @ बीजापुर। भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा के नेतृत्व में भैरमगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर मंगलवार को रक्तदाताओं की सूची दी और चिकित्सकों से कहा कि कोई भी जरूरतमंद भाजपा कार्यकर्ताओं की मदद ले सकता है।
पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने भैरमगढ़ में चिकित्सकों से मुलाकात की और स्वास्थ्य केन्द्र के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जब कभी जरूरत पड़ेगी तो भाजपाई इसके लिए तैयार हैं। उन्होंने नेलसनार के पटेलपारा, तालनार, कोडोली आदि गांवों में गए और लोगों से मुलाकात की।
गागड़ा ने ग्रामीणों को कोरोना के खतरे के बारे में बताया और कहा कि इससे सावधान रहने की जरूरत है। बचाव के सारे उपाय किए जाने चाहिए। सोशल डिस्टेंसिंग बेहद जरूरी है। मास्क और सेनेटाइजर का इस्तेमाल करते रहना चाहिए। पूर्व मंत्री ने इस मौके पर लोगों को इम्युनिटी बढ़ाने की टेबलेट भी दी।
Read More:
कोरोना के नाम पर किडनी निकाले जाने की अफवाह ! आदिवासियों ने निकाली रैली… CMHO के अलावा डाॅक्टरों को बदलने की मांग https://t.co/nCL9SCImOL
— Khabar Bastar (@khabarbastar) September 15, 2020
मंगलवार को ही भैरमगढ़ से पांच किमी दूर इंद्रावती नदी के तट पर स्थित श्रीकृष्ण मंदिर एवं शिव मंदिर के आसपास भाजपाइयों ने साफ-सफाई की। यहां पौधरोपण भी किया जाएगा।
इस मौके पर पार्टी के जिला मंत्री हरीश निषाद, नगर पंचायत अध्यक्ष दशरथ परबुलिया, पूर्व जनपद सदस्य बलदेव उरसा, चमन ठाकुर, अजीत समरथ, भोलेनाथ कुंजाम एवं अन्य भाजपाई मौजूद थे।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।