इस जिले के SP और एडिशनल SP को हुआ कोरोना… एक ही दिन दोनों IPS अफसरों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
के. शंकर @ सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक ही दिन में दो आईपीएस अफसरों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जानकारी के मुताबिक सुकमा एसपी और एडिशनल एसपी संक्रमित पाए गए है।
बुधवार को दोनों अधिकारियों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इस बात की जानकारी खुद सुकमा एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने दी।
उन्होंने कहा, ‘रैपिड ऐंटिजेन टेस्ट नेगेटिव आने के बाद मैंने TruNat टेस्ट करवाया जिसने मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है। जो भी पिछले दिनों मेरे सम्पर्क में आए हों वो अपना टेस्ट कर लें एवं सावधानी बरतें।’
इधर, सुकमा ASP सुनील शर्मा की भी कोविड 19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने भी अपने संक्रमित होने की जानकारी देते हुए संपर्क में आए लोगों से कोरोना जांच करा लेने की अपील की है।
बता दें कि प्रदेश में अब तक कई IAS और IPS अफसर कोरोना की चपेट में आ चुके है। सुकमा की बात करें तो जिले में बड़ी तादाद में CRPF और पुलिस के जवान कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं हाल ही में कोरोना विस्फोट के चलते सुकमा की सिटी कोतवाली सील भी की जा चुकी है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।