सरकारी दफ्तरों में बैठकों पर पाबंदी, कोरोना का संक्रमण रोकने सरकार ने लिया फैसला… सार्वजनिक आयोजनों पर भी रोक, GAD ने जारी किए निर्देश
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने एक बड़ा आदेश जारी किया है। कोरोना के मद्देनजर सरकार ने शासकीय कार्यालयों में होने वाली बैठकों पर रोक लगा दी है।
बता दें कि प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम के मद्देनजर सभी शासकीय विभागों को सामान्य रूप से बैठकों तथा किसी प्रकार के सार्वजनिक आयोजन नहीं करने के निर्देश सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा दिए गए हैं। अत्यावश्यक और अपरिहार्य परिस्थितियो में शासकीय विभागों द्वारा वर्चुअल और विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक का आयोजन किया जा सकता है।
Read More: ‘मांई दंतेश्वरी’ के नाम से पहचाना जाएगा जगदलपुर का एयरपोर्ट, CM भूपेश बघेल ने दी सहमति
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी किए गए निर्देश के अनुसार शासकीय विभागों में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सामान्य रूप से बैठकों का आयोजन नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं। अत्यावश्यक एवं अपरिहार्य परिस्थितियों में विकल्प के तौर पर वर्चुअल बैठकों अथवा विडियो कॉन्फ्रेस के माध्यम से बैठकों का आयोजन किया जाए।
सार्वजनिक आयोजनों पर भी रोक
इसके अलावा किसी भी प्रकार के भीड़-भाड अथवा जनसमूह वाले सार्वजनिक आयोजन नहीं करने तथा शासकीय कार्यालयों में सोशल-फिजिकल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन करते हुए सेनेटाइजेशन तथा कोरोना गाइड लाइन का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।
Read More: नशे में धुत पड़े रहे डॉक्टर साहब… उधर, चली गई मरीज की जान ! कलेक्टर ने आरोपी डॉक्टर को किया सस्पेंड
प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण बेकाबू हो गया है। पिछले कई दिनों से रोजाना 2 हजार से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं और 10 से अधिक लोगों की मौत भी हो रही है। कोरोना का कहर सरकारी दफ्तरों व शासकीय कर्मचारियों पर भी टूट रहा है।
कई अधिकारी-कर्मचारी की कोरोना से मौत हो चुकी है, वहीं सैंकड़ों की संख्या में अधिकारी-कर्मचारी कोरोना से संक्रमित भी है। ऐसे में राज्य सरकार ने एक कड़ा आदेश जारी कर बैठकों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का ऐलान किया है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।