बाढ़ से 250 मकान पूरी तरह ढहे, विधायक बोले— सर्वे में तेजी, जल्द मिलेगा मुआवजा
पंकज दाऊद @ बीजापुर। बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक विक्रम शाह मण्डावी ने कहा है कि इस साल बाढ़ की विकराल स्थिति आई और काफी नुकसान हुआ। जिला प्रशासन मुआवजा दिलानें की दिशा में तेजी से प्रयास कर रहा है और हितग्राहियों को जल्द क्षतिपूर्ति मिल जाएगी।
पत्रकारों से यहां अपने निवास में चर्चा के दौरान बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मण्डावी ने कहा कि बारिश और बाढ़ से जिले में करीब ढाई सौ मकान पूरी तरह ढह गए हैं और करीब इतने ही मकानों को आंशिक क्षति हुई है।
Read More:
बेटी को पैतृक संपत्ति में हक का सुप्रीम कोर्ट का फैसला हिन्दू लाॅ के हिसाब से… आदिवासी नेता बोले— पारंपरिक प्रथा में ऐसा नहीं https://t.co/LIhqZSJpLJ
— Khabar Bastar (@khabarbastar) September 1, 2020
विधायक ने बताया कि राजस्व अमले के अलावा दीगर विभाग इसका सर्वे कर रहे हैं। नुकसान के आंकलन के आधार पर ही क्षतिपूर्ति दी जाएगी। बाढ़ से फसल को भी काफी नुकसान पहुंचा है। साथ-साथ इसका भी सर्वे किया जा रहा है। पशु हानि के प्रकरण तैयार किए जा रहे है।
पत्रकारों से चर्चा में विधायक विक्रम मण्डावी ने कहा कि भूपेश सरकार की कोशिश है कि प्रभावितों को जल्द ही मुआवजा मिल सके ताकि वे इस हालत से उबर पाएं। प्रभावितों को प्रशसन की ओर से राहत सामग्री के अलावा राशन मुहैया करा दिया गया है।
Read More:
NMDC परियोजना में विश्वकर्मा पूजन पर इस बार नहीं होंगे आयोजन, बाहरी पर्यटकों के प्रवेश पर भी पाबंदी https://t.co/YDoK7sSpNK
— Khabar Bastar (@khabarbastar) September 2, 2020
विधायक ने कहा कि उन्होंने खुद जिले के सभी बाढ़ प्रभावित इलाकों को दौरा किया और हालत का जायजा लिया। बाढ़ में फंसे लोगों को प्रशासन ने तत्परता से बाहर निकाला। इससे कई जानें बच गईं। बाढ़ से घिरे गांवों में भी प्रशासनिक अफसर पहुंचे।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।