कोरोना विस्फोट: देर रात सामने आए 97 नए मामले, इस जिले में एक साथ मिले 40 संक्रमित मरीज… एक क्लिक में जानिए COVID-19 का पूरा ब्यौरा
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस की महामारी विकराल रूप अख्तियार करने लगी है। रोजाना दर्जनों संक्रमित मरीजों की पहचान की जा रही है। बुधवार की देर रात प्रदेश में कोविड 19 के 97 नए मामले सामने आए हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार की देर रात मिले 97 मरीजों में बिलासपुर जिले से 40, कोरबा से 25, रायगढ़ व महासमुन्द से 7-7, रायपुर से 5, दुर्ग व राजनांदगांव से 3-3, कवर्धा व मुंगेली से 2-2 तथा सरगुजा-सुरजपुर-बेमेतरा से 1-1 मरीज सामने आए हैं। इन्हें विभिन्न अस्प्तालों में शिफ्ट किया जा रहा है।
कल देर रात 97 नए कोरोना पाज़िटिव मरीज़ों की पहचान हुई। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/8JlcPZ190p
— Health Department CG (@HealthCgGov) June 11, 2020
बुधवार की शाम 6 बजे तक 17 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि की गई थी। वहीं देर रात 97 नए मामले आने से यह आंकड़ा बढ़कर 100 से ज्यादा हो गया। बता दें कि बीते 12 दिनों में सिर्फ मंगलवार को सबसे कम 18 मरीज मिले थे, लेकिन बुधवार को एक बार फिर आंकड़ा 100 के पार हो गया।
संक्रमितों की संख्या 1400 के करीब
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों पर नजर डालें तो प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1359 हो चुकी है। वहीं फिलहाल 951 एक्टिव मरीज हैं। अब तक 402 संक्रमित मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घरों को जा चुके हैं, जबकि कोरोना के चलते 6 लोगों की मौत हो चुकी है।
Read More:
आमजनों से मारपीट करने पर पुलिसवाले होंगे सस्पेंड, FIR भी होगा दर्ज… रायपुर की घटना से DGP हुए सख्त, सभी IG और SP को पत्र जारी कर दिए निर्देशhttps://t.co/AbD3bx7XLd
— Khabar Bastar (@khabarbastar) June 10, 2020
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश में 5 जिले ऐसे हैं जहां संक्रमित मरीजों की संख्या 100 से ज्यादा है। इन जिलों में कोरबा में सबसे अधिक 152 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं। इसके बाद बिलासपुर में 146, बलौदाबाजार में 120, मुंगेली में 110 और रायपुर जिले में 104 संक्रमित मरीज अब तक मिले हैं। इनमें बिलासपुर जिसे में कल ही 40 नए केस सामने आए हैं।
अब 2 घंटे में मिलेगी कोरोना की रिपोर्ट
छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच सबसे ज्यादा समस्या सैंपल जांच को लेकर आ रही थी। पैंडिंग सैंपल का हवाला देते एम्स रायपुर ने नए सैंपल लेने में असमर्थता जताते सरकार को पत्र लिखा था। लेकिन अब इससे जुड़ी राहत की खबर है।
Read More:
जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीज की संदिग्ध मौत, ICU को किया गया सील, डॉक्टर भी आइसोलेट ! https://t.co/SFR3KNKBzt
— Khabar Bastar (@khabarbastar) June 8, 2020
बताया गया है कि अब एम्स में तीन गुना रफ्तार से सैंपलों की जांच हो सकेगी। इसके साथ लालपुर स्थित जीएमसी लैब की भी क्षमता बढ़ गई है। दोनों जगहों पर आरएनए एक्सट्रेशन मशीन लगाई जा रही है।
बता दें कि अभी तक एम्स रायपुर में रोजाना औसतन 350 सैंपल की जांच होती थी, लेकिन अब इसकी क्षमता 1200 पहुंच गई है। खास बात यह है कि जांच का समय भी 4 घंटे से घटकर आधा हो गया है। फिलहाल, प्रदेश में एम्स, जीएमसी रायपुर व एसआरएल लैब के अलावा जगदलपुर व रायगढ के मेडिकल कालेज में कोरोना जांच की जा रही है।
प्रवासी मजदूरों को राशनकार्ड के बिना भी फ्री में मिलेगा 2 महीने का खाद्यान्न, सरकार ने जारी किया एप्प https://t.co/dM94g0zmgl
— Khabar Bastar (@khabarbastar) June 10, 2020
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के व्हॉट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।