9 पुलिसकर्मी सस्पेंड: जवानों को चकमा देकर फरार हुआ था कैदी, लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों को SP ने किया निलंबित
कांकेर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में पुलिस कस्टडी से रेप का आरोपी फरार हो गया था। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी दिव्यांग पटेल ने ड्यूटी में तैनात 9 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।
जिन पुलिस वालों को निलंबित किया गया है, उनमें एक ASI भी शामिल है। यह पूरा मामला कांकेर के कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
बता दें कि कोतवाली पुलिस ने हल्बा चौकी क्षेत्र से रेप के आरोपी मोहनीश कोडोपी को गिरफ्तार किया था। बुधवार 26 जुलाई को मोहनीश को कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया गया था।
Read More:
पेशी के बाद आरोपी को शाम के वक्त कोर्ट से जिला जेल शिफ्ट किया जा रहा था। इसी दौरान विचाराधीन कैदी ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को चकमा देकर मौके से फरार हो गया था।
घटना सामने आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था। पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बावजूद बंदी के फरार होने के मामले को एसपी दिव्यांग पटेल ने तत्काल संज्ञान में लिया।
जांच में पुलिस जवानों की लापरवाही पाए जाने पर एसपी ने डयूटी पर तैनात एएसआई समेत 9 पुलिस जवानों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।
Read More:
ये पुलिसकर्मी हुए सस्पेंड
- एएसआई हिरऊराम मरकाम
- प्रधान आरक्षक सुदर्शन मराई
- प्रधान आरक्षक राम खिलावन मंडावी
- आरक्षक भरत साहू
- आरक्षक ओमप्रकाश पटेल
- आरक्षक हिरालाल दीवान
- आरक्षक पुखराज साहू
- आरक्षक अनिल कोर्राम
- आरक्षक मनोज सिन्हा
गढ़िया पहाड़ से आरोपी अरेस्ट
उधर, पुलिस कस्टडी से फरार बंदी की तलाश में जुटी पुलिस को आरोपी के गढ़िया पहाड़ में छिपे होने की जानकारी मिली। जिसके बाद पुलिस की टीम ने मौके पर छापामार कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।