8th pay commission: कर्मचारियों को 8वें वेतन आयोग का मिलेगा लाभ, नए साल में केन्द्र सरकार देगी तोहफा
8th pay commission News: अगर आप लोग सरकारी कर्मचारी (Government employee) हैं तो आप लोगों के लिए साल 2024 गोल्डन इयर के तौर पर साबित हो सकता है।
महंगाई भत्ते में हुआ था इजाफा
साल 2023 में भी केंद्रीय कर्मचारियों (central employees) को केंद्र सरकार की तरफ से बहुत बड़े तोहफे देखने को मिले थे। जिसमें सबसे बड़ा तोहफा कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (dearness allowance) में बढ़ोतरी करके केंद्र सरकार ने दिया था।
आपको पता होगा कि केंद्रीय कर्मचारी लगातार 7वें वेतन आयोग (7th pay commission) की जगह आठवें वेतन आयोग (8th pay commission) को लागू करने की काफी लंबे समय से डिमांड कर रहे हैं।
नए साल में मिल सकती है खुशखबरी
ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि 2024 के अंदर लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए नए साल पर नए पे कमीशन से जुड़ी खुशखबरी कर्मचारियों को सुनने को मिल सकती है।
अगर वास्तव में केंद्र सरकार 8th पे कमीशन (8th pay commission) को लागू करती है तो कर्मचारियों की सैलरी में काफी इजाफा (increase in salary) देखने को मिलेगा। उनकी सैलरी में तकरीबन 20 से 25 हज़ार की बढ़ोतरी हो जाएगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहला वेतन आयोग जनवरी 1946 में गठित हुआ था। तब से लेकर अब तक सात वेतन आयोग लागू हो चुके हैं।
ऐसे में अब उम्मीद लगाई जा रही है कि 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं ऐसे में मोदी सरकार आठवे वेतन आयोग को लागू कर सकती है।
हालांकि, केंद्र सरकार की तरफ से अभी तक कोई भी ऐलान नहीं किया है लेकिन उन्होंने इतना रुख साफ कर दिया है कि फिलहाल वह आठवें वेतन आयोग को लागू करने के लिए किसी भी तरीके से सहमत नहीं है।
केंद्र सरकार की तरफ से जारी किए गए एक डाटा के अनुसार लगभग 48.62 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 67.85 लाख पेंशनर्स है।
अगर भविष्य में कभी भी सरकार आठवें वेतन आयोग (8th pay commission) को लागू करने पर विचार करती है तो इतने सारे लोगों को इसका बेनिफिट देखने को मिलने वाला है।
जब वित्तसचिव टीवी सोमनाथन से आठवें वेतन आयोग के बारे में पूछताछ की गई तो इस बारे में उनका साफ कहना था कि फिलहाल सरकार का आठवे वेतन आयोग को लागू करने का कोई विचार नहीं है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।