केंद्र की मोदी सरकार बजट में कई वर्गों के लिए महत्वपूर्ण घोषणा कर चुकी है। हालांकि, बजट में कर्मचारियों को इसका लाभ नहीं दिया गया है। इसी बीच अब सवाल उठ रहा है कि बजट में घोषणा नहीं होने के बाद क्या कर्मचारियों के लिए नए वेतन आयोग का गठन किया जाएगा?
आठवीं वेतन आयोग के गठन को लेकर जवाब
जिस पर चर्चा के दौरान मंत्री ने महत्वपूर्ण जानकारी दी है। दरअसल देश के सरकारी कर्मचारी सहित पेंशनर्स नए वेतन आयोग के गठन की राह देख रहे हैं।
आठवीं वेतन आयोग के गठन को लेकर सरकार की ओर से राज्यसभा में जानकारी दी गई है।
केंद्रीय वित्तीय राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने राज्यसभा में दो सांसद राम जी सुमन और जावेद अली खान द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब दिया है।
जिसमें कहा गया है कि सरकार को वेतन आयोग के गठन के लिए कई अभ्यावेदन मिले हैं। इसके साथ ही चौधरी ने कहा कि राज्यसभा में एक लिखित जवाब दिया गया है।
हर 10 साल पर नए वेतन आयोग का गठन
जून 2024 में आठवीं केंद्रीय वेतन आयोग के गठन के लिए दो अभ्यावेदन प्राप्त हुए हैं लेकिन सरकार के पास फिलहाल कोई ऐसा प्रस्ताव विचार अधीन नहीं है।
बता दे की सरकारी कर्मचारियों के वेतन और भत्ते को संशोधित करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा हर 10 साल पर नए वेतन आयोग का गठन किया जाता है।
सातवें वेतन आयोग का गठन 2014 में
इससे पहले सातवें वेतन आयोग का गठन 2014 में किया गया था लेकिन 2016 में इसे लागू किया गया था।
ऐसे में माना जा रहा था कि 2024 में नए वेतन आयोग का गठन किया जा सकता है। फिलहाल सरकार द्वारा इस पर किसी भी तरह की सहमति नहीं बनी है।
कर्मचारियों के वेतन में 44.44 प्रतिशत का इजाफा ?
वेतन आयोग के गठन के साथ ही कर्मचारियों के वेतन में 44.44 प्रतिशत का इजाफा देखा जाएगा। उनके फिटमेंट फैक्टर सहित उनके न्यूनतम वेतन 18000 रुपए से बढ़कर 26000 रुपए होंगे।
जिसके साथ ही उन्हें 8000 रूपए का सीधा लाभ मिलेगा। फिलहाल नए वेतन आयोग के गठन के लिए कर्मचारियों को इंतजार करना पड़ सकता है।
बढ़ेगा महंगाई भत्ते
हालांकि इससे पहले जुलाई 2024 के लिए कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को बढ़ाया जाना है। जुलाई में लागू होने वाले महंगाई भत्ते की घोषणा मोदी सरकार द्वारा सितंबर या अक्टूबर महीने के बीच की जा सकती है।
वर्तमान में कर्मचारियों को 50% की दर से महंगाई भत्ते का लाभ उपलब्ध कराया जा रहा है। महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान है।
दरअसल जनवरी से जून तक के जारी किए गए एआईसीपीआई आंकड़े के तहत केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3.17 प्रतिशत की वृद्धि देखी जा रही है।
ऐसे में माना जा रहा है कि कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3% का इजाफा किया जाएगा। 3% का इजाफा होने से कर्मचारियों के महंगाई भत्ते बढ़कर 53% हो सकते हैं। उन्हें दो से तीन महीने की एरियर राशि का भी भुगतान किया जाएगा।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।