बारिश का कहर: चिंतावागु नदी में डूबे किसान के 83 मवेशी, तट पर बांध रखे थे गाय और बैल
पंकज दाऊद @ बीजापुर। उसूर ब्लाॅक के मुरकीनार पंचायत के आश्रित ग्राम पंगनपाल में चिंतावागु नदी ने इस साल साल अपना ऐसा रूप दिखाया कि गांव के किसान भीमा लच्छा के 83 मवेशी रविवार की रात को डूब गए।
पंनगपाल के पुरानापारा निवासी भीमा लच्छा के मुताबिक ये सारे मवेशी उसी के थे। उसने बताया कि रोज की तरह उसने रविवार की शाम अपने मवेशियों को अपने घर से करीब डेढ़ किमी दूर चिंतावागु नदी के किनारे बांध दिया था।
Read More:
आफत बनी बारिश: नेशनल हाईवे पर आवाजाही ठप… जगदलपुर, निजामाबाद और वारंगल के रास्ते बंद… एक ही दिन हुई 236 मिमी बारिश, सड़क भी बह गई https://t.co/Vr6hkh6aY4
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 16, 2020
भीमा को पता था कि नदी का पानी यहां तक नहीं आता है क्योंकि वह सालों से अपने मवेशियों को यहीं बांधता रहा था। इस गोठान के पास चार मकान भी हैं। उसने बताया कि रविवार की रात 10 बजे जब पानी चढ़ा तो वह अपने मवेशियों को देखने नदी तट पर गया। उसने वहां सभी मवेशियों को मृत पाया।
भारी बारिश में आसपास बने चार मकान भी ढह गए थे और इन घरों में रहने वाले लोग अपने मवेशियों को उंचे स्थान की ओर ले जा चुके थे। भीमा ने बताया कि उसके 20 बछड़े, 18 बैल एवं 45 गायें बाढ़ में डूब गईं। इनमें से 10 गायें दूध दे रही थीं।
Read More:
पूर्व मंत्री महेश गागड़ा का आरोप: भूपेश सरकार में सुनने वाला कोई नहीं, दबाव में खबरें भी हो रही सेंसर https://t.co/WoVUYQETfQ
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 17, 2020
इस घटना की खबर उसने पटवारी चिड़ेम और पंचायत सचिव पण्डा कावरे को दी। अब तक मवेशियों का पोस्टमार्टम नहीं हुआ है। सुबह पटवारी व सचिव ने इसकी सूचना जिला प्रशासन को दे दी। सीईओ एसडी बंजारे भी मंगलवार को भीमा के घर पहुंचे और जानकारी ली।
Read More:
भारी बारिश में पूर्व मंत्री व सांसद का तालाब फूटा, मछलियां पकड़ने टूट पड़े लोग https://t.co/yjuDY2BIok
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 16, 2020
सीईओ ने बताया कि मवेशियों को बुधवार को निकाला जाएगा। उन्होंने बताया कि कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने इसके पीएम के लिए पशुधन विभाग को आदेशित किया है। सूत्रों के मुताबिक कुरसम नारायण, एर्रा, कुरसम, कुरसम बोर्रा एवं वेंकट राव के घर जमींदोज हो गए। वे पुरानापारा में दूसरों के घरों में शरण लिए हुए हैं।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।