कोंडागांव के पास भीषण सड़क हादसा, 8 की मौत, 8 घायल… ऑटो और स्कॉर्पियो में हुई जोरदार टक्कर, ऑटो में सवार थे एक ही परिवार के 16 लोग
कोंडागांव @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में रविवार को हुए भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 8 लोग घायल हो गए। स्कॉर्पियो और ऑटो की जबरदस्त भिड़ंत होने से ये हादसा हुआ।
जानकारी के मुताबिक, बोरगांव के पास ऑटो और स्कॉर्पियो वाहन के बीच टक्कर हो गई। इस हादसा इतना भीषण था कि स्कॉर्पियों और ऑटो के परखच्चे उड़ गए हैं। बताया जा रहा है कि ऑटो में एक ही परिवार के 16 लोग सवार थे और वे एक शोक कार्यक्रम से लौट रहे थे। तभी विपरीत दिशा से आ रही स्कॉर्पियो वाहन इनकी ऑटो से भिड़ गई।
इस सड़क हादसे में 8 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि हादसे में घायल हुए लोगों को रायपुर रेफर किया गया है। बताया गया है कि सभी ऑटो सवार पांडे आठगांव से गोड़मा की ओर जा रहे थे। ऑटो में महिला व बच्चों समेत कुल 16 लोग सवार थे।
मरने वालों में आटो चालक महंगू प्रधान के अलावा हीरासिंह, रैनू, बुधनी, विजय, जग्गो, सुमोती और एक बच्चा मुनी शामिल है। बताया गया है कि पांडे आटगांव के नेताम-मरकाम परिवार के 15 सदस्य एक शोक कार्यक्रम में शामिल होने पास के ही गांव गोड़मा गए थे। दोपहर को ये सभी वापस लौट रहे थे तभी ये हादया हो गया।
⇓ ये VIDEO देखा क्या…
हादसे के वक्त ऑटो में ड्राइवर सहित कुल 16 लोग सवार थे। रविवार की दोपहर बोरगांव पुलिस ट्रेनिंग कैंप के पास ओवरलोड ऑटो मुड़ रही थी। इसी दौरान जगदलपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार स्कार्पियो ऑटो से भिड़ गई।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।