जगदलपुर @ खबर बस्तर। कांगेर घाटी स्थित तीरथगढ़ जल प्रपात में अचानक पानी बढ़ जाने से वहां घूमने गए 7 सैलानी फंस गए। पुलिस की टीम ने रेस्क्यू आपरेशन चलाकर पर्यटकों को सुरक्षित निकाला। घटना गुुरुवार रात की बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक तीरथगढ़ में फंसने वाले सभी पर्यटक रायपुर के बताए जा रहे हैं। पुलिस के जवानों ने तीन घंटे तक कड़ी मशक्कत की और इन्हें सुरक्षित निकाला गया।
इस घटना ने बस्तर के पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था के दावों की भी पोल खोल कर रख दी है। गौरतलब है कि दो साल पहले भी यहां घूमने आए एमपी के 5 पर्यटक फंस गए थे।
बताया जा रहा है कि गुरुवार की शाम रायपुर के सात सैलानी तीरथगढ़ जलप्रपात पहुंचे थे। इसी बीच देर शाम अचानक पानी बढ़ने लगा। देखते ही देखते वहां बना पुल डूबने लगा और पर्यटक वहीं फंस गए।
Read More : ‘आसमान से गिरे facebook में अटके’… ‘इसमें तेरा घाटा, मेरा कुछ नहीं जाता’
घटना की जानकारी मिलने पर दरभा थाना प्रभारी जवानों के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन कोई संसाधन नहीं होने से वे पर्यटकों को निकालने में असमर्थ रहे। इसके बाद जवानों ने पास के गांव से रस्सी लाई और रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया गया। इस तरह रात करीब 11 बजे पर्यटकों को सही सलामत बाहर निकाला जा सका।
बता दें कि बारिश के दिनों में छत्तीसगढ़ का नियाग्रा कहलाने वाले चित्रकोट जलप्रपात और तीरथगढ़ जल प्रपात पूरे शबाब पर है। इन जलप्रपातों की खूबसूरती को करीब से निहारने के लिए हर साल देश-विदेश से हजारों सैलानी बस्तर पहुंचते हैं।
अभी इन वाटरफॉल का सौंदर्य देखते ही बन रहा है। ऐसे में इन टूरिस्ट स्पॉट पर पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है। हालांकि, कुछ दिन पहले पानी अधिक बढ़ने के कारण तीरथगढ़ जलप्रपात में पर्यटकों को जाने से रोक दिया गया था।
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।