पंकज दाऊद @ बीजापुर। छत्तीसगढ के बीजापुर जिले में शनिवार को आला पुलिस अफसरों के सामने 7 इनामी नक्सलियों ने समाज की मुख्यधारा में जुड़ने के मकसद से आत्मसमर्पण कर दिया। इनमें से एक महिला समेत दो नक्सली उदंती एरिया में कई वारदातों को अंजाम दे चुके थे।
7 Rewarded Naxalites surrender
यहां पुलिस ऑफिसर्स मेस में आईजी पी सुंदरराज, सीआरपीएफ डीआईजी कोमल सिंह एवं एसपी दिव्यांग पटेल के सामने इन नक्सलियों ने सरेण्डर कर दिया। इन समर्पित नक्सलियों को सरकार की ओर से दस-दस हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि दी गई।
इन नक्सलियों ने किया सरेंडर…
- बासागुड़ा थाना क्षेत्र के कोत्तागुड़म गांव का रामजी उर्फ बिच्चेम कारम (24) उदंती में एलओएस डिप्टी कमाण्डर था और उस पर 3 लाख रूपए का इनाम था।
- बीजापुर थाना क्षेत्र के चिन्नाजोजेर गांव की रंजिता ओयाम (23) भी उदंती एलओएस की मेंबर थी। उस पर एक लाख रूपए का इनाम रखा गया था।
- मिरतूर थाना क्षेत्र के कोकरा गांव का लखमू मोड़ियम (32) नेशनल पार्क एरिया कमेटी में प्लाटून नंबर दो का डिप्टी कमाण्डर था। उस पर 3 लाख रूपए का इनाम था।
- मिरतूर थाना क्षेत्र के हल्लूर गांव का लक्खू तेलाम उर्फ जित्तू (28) नेशनल पार्क एरिया कमेटी में प्लाटून नंबर दो का मेंबर था और उस पर 2 लाख रूपए का इनाम रखा गया था।
- बीजापुर थाना क्षेत्र के कोकरा गायतापारा की रहने वाली संगीता मोड़ियाम (25) नेशनल पार्क एरिया कमेटी में मेंबर थी और उस पर 2 लाख रूपए का इनाम था।
- बीजापुर थाना क्षेत्र के चेरकंटी की रहने वाली राजकुमारी यादव (26) पर एक लाख रूपए का इनाम था और वह गंगालूर एरिया कमेटी में चेतना नाटय मण्डली की अध्यक्ष थी।
- तोयनार थाना क्षेत्र के गुज्जाकोण्टा की रहने वाली हुंगा मोड़ियामी पर एक लाख रूपए का इनाम था और नेशनल पार्क एरिया कमेटी में जनमिलिशिया डिप्टी कमाण्डर थी।
सरेण्डर करने वाले माओवादियों को प्रोत्साहन राशि के अलावा पुनर्वास नीति के तहत अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी। आत्मसमर्पण के दौरान सीआरपीएफ अफसर पी कुजूर, विवेक डबरियाल, ए भट्टाचार्य, जतिन किशोर, हरविंदर सिंह, शैलेन्द्र, प्रशांत कुमार आदि मौजूद थे।
है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।