आधी बारिश से पूरी फसल लेने की आस, पिछले साल के मुकाबले 658 मिमी कम हुई बरसात
पंकज दाऊद @ बीजापुर। जिले में पिछले साल पहली जून से पांच अगस्त तक 1311.20 मिमी बारिश हुई थी जबकि इस साल इसी अवधि में ये आंकड़ा 652.6 मिमी रेकाॅर्ड किया गया है। आधी बारिश में भी किसान पूरी फसल लेने की आस लगाए बैठे हैं क्योंकि उम्मीद है कि आने वाले दिनों में माकूल बारिश होगी।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले चार दिनों में बादल छाए रहेंगे। कृषि विज्ञान केन्द्र के मौसम वैज्ञानिक भीरेन्द्र कुमार ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस साल 50 फीसद कम बारिश हुई है। एक जून से पांच अगस्त की अवधि की तुलना करें तो पता चलता है कि इस साल 658.60 मिमी कम वर्षा हुई है।
भीरेन्द्र कुमार ने बताया कि आने वाले चार-पांच दिनों में पूरे जिले में बादल छाए रहने की संभावना है। मौसम पूर्वानमुमान के मुताबिक जिले में छह अगस्त को 22, सात अगस्त को 6, आठ अगस्त को 12 एवं नौ अगस्त को 17 मिमी बारिश होने की संभावना है।
इस दौरान अधिकतम तापमान 29 से 29 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 22 से 23 डिग्री सेल्सियस रहेगा। आर्द्रता 70 से 98 प्रतिशत होगी। घने बादल छाए रहेंगे। उसूर में पांच को 41, छह को 24, सात को 3, आठ को 6 एवं नौ अगस्त को 40 मिमी बारिश की संभावना है।
वहीं, बीजापुर ब्लाॅक में पांच अगस्त को 40, छह अगस्त को 16, सात अगस्त को 6, आठ अगस्त को 8 एवं नौ अगस्त को 44 मिमी बारिश के संकेत हैं जबकि भोपालपटनम ब्लाॅक में पांच अगस्त को 29, छह अगस्त को 22, सात अगस्त को 6, आठ अगस्त को 15 एवं नौ अगस्त को 32 मिमी बारिष की संभावना है।
भैरमगढ़ ब्लाॅक में पांच अगस्त को 27, छह अगस्त को 8, सात अगस्त को 5, आठ अगस्त को 1 एवं नौ अगस्त को 31 मिमी बरसात के आसार हैं।
लीफ फोल्ड एवं खैरा रोग का खतरा
कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख अरूण संकनी ने बताया कि धान की फसल में आने वाले दिनों में लीफ फोल्ड (पत्ती मोड़क) एवं खैरा रोग के लगने की आशंका है। उन्होंने बताया कि पत्तीमोड़क एक कीट से होता है जबकि खैरा रोग जिंक की कमी से होता है।
उन्होंने किसानों से अपील की है कि केन्द से सलाह लेकर पत्तीमोड़क के लिए कीटनाषक का इस्तेमाल करें। इसी तरह जिंक की कमी खेतों में पूरा करने भी सलाह लें। उन्होंने मेड़बंदी कर पानी को रोकने की सलाह भी किसानों को दी है।
64 हजार हेक्टेयर क्षेत्राच्छादन का टारगेट
कृषि विभाग के सूत्रों के मुताबिक इस साल सभी फसलों के लिए 63920 हैक्टेयर में क्षेत्राच्छादन का लक्ष्य रखा गया है। इनमें से अब तक 49873 हेक्टेयर में फसल लग गई है। धान के क्षेत्राच्छादन का लक्ष्य 58 हजार तय किया गया है। रोपा 7615 हेक्टेयर में हो गया है जबकि 39515 हेक्टेयर में छिड़काव किया गया है।
बताया गया है कि धान बीज का 10380 क्विंटल भण्डारण किया गया था जबकि 10310 क्विंटल का उठाव हो गया है। इसी तरह 2966 मेट्रिक टन खाद का भण्डारण किया गया था और इसमें से 2753 मेट्रिक टन का वितरण किया जा चुका है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।