अज्ञात बीमारी से 61 ग्रामीणों की मौत… गाँव वालों ने जिला मुख्यालय पहुंच प्रशासन को दी जानकारी
के. शंकर @ सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में अज्ञात बीमारी से 50 से ज्यादा ग्रामीणों की मौत हो गई है। ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुँच प्रशासन को इसकी जानकारी दी।
जानकारी के मुताबिक, कोंंटा तहसील मुख्यालय से 90 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम रेगड़गट्टा गॉव में बीते करीब ढ़ाई से तीन साल के अंदर 61 ग्रामीणों की मौत हो गई है। इस तरह एकाएक लगातार मौतों के वजह से गॉव में भय का माहौल बना हुआ है।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार हाथ पांव में सूजन बीमारी का एकमात्र सबसे बड़ा लक्षण सामने आया है। बुधवार देर शाम सीपीआई नेता रामा सोढ़ी के नेतृत्व में ग्रामीणों के एक दल ने सुकमा आकर कलेक्टर व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी थी।
ग्रामीणों ने एक पत्र भी प्रशासन को सौपा है जिसमें वर्षवार हुई मौताें का आंकड़ा मृतकों के नाम के साथ दिया गया है। जिसके अनुसार हाथ-पांव में सूजन की अज्ञात बीमारी से वर्ष 2020 में 18, 2021 में 19, 2022 में अब तक हुई 24 मौतों को मिलाकर 61 लोगो की जान जा चुकी है।
इस मामले की जानकारी मिलने के साथ ही कलेक्टर हरीश एस ने मामले की जाँच के लिए एक टीम गठित की है। स्वास्थ्य विभाग और पीएचई विभाग की सयुंक्त टीम मौके पर पहुँच जांच करेगी।
इधर, खंड चिकित्सा अधिकारी काेंटा दीपेश चंद्राकर ने मीडिया को बताया है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रभावित गांव रेगड़गट्टा गई थी। शिविर लगाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई है। जांच के लिए रक्त के नमूने एकत्र किए गए हैं।
जांच में कुछ ग्रामीणों में यूरिक एसिड की मात्रा सामान्य से अधिक पाई गई है। वहां मौतें हुई है लेकिन कितनी संख्या है इसकी जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों द्वारा पेयजल के लिए उपयोग में लाए जा रहे जलस्त्राेतों और पानी का सेंपल लेकर जांच कराने के बाद कुछ कारणों का पता चल सकता है।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।