दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। दक्षिण बस्तर की दंतेवाड़ा पुलिस को नक्सल ऑपरेशन में एक और कामयाबी मिली है। डीआरजी, जिला पुलिस बल व सीआरपीएफ की ज्वाइंट पार्टी ने 6 जनमिलिशिया सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
दंतेवाड़ा-सुकमा के सरहदी इलाके मारजूम जंगलपारा के जंगलों से इन माओवादियों की गिरफ्तारी की गई। गिरफ्तार नक्सलियों के पास से टिफिन बम, बिजली वायर, पिठ्ठू एवं दैनिक उपयोगी सामान बरामद किया गया है।
ये हैं गिरफ्तार जनमिलिशिया सदस्य…
- पीडे वेको, पिता गोवेल वेको, निवासी- मारजूम जंगलपारा
- पिसो कवासी, पिता बुधरा कवासी, निवासी- मारजूम भीमापारा
- पायको वेको, पिता महंगू वेको, निवासी- मारजूम जंगलपारा
- फगनू मड़कामी, पिता मुड़ा मड़कामी, निवासी- मारजूम जंगलपारा
- सन्ना कुडामी, पिता सुकड़ा कुड़ामी, निवासी- मारजूम जंगलपारा
- पोज्जा कुडामी, पिता सुकड़ा कुड़ामी, निवासी- मारजूम जंगलपारा
पुलिस के मुताबिक सुरक्षा बलों के हत्थे चढ़े 6 नक्सली सदस्य शहीदी सप्ताह के पहले दिन 28 जुलाई 2019 को चिकपाल की जंगल-पहाड़ी में हुए मुठभेड़ में शामिल थे। इस एनकाउंटर में जवानों ने नक्सली कैम्प पर धावा बोला था। जवानों के साथ हुई गोलीबारी के बाद माओवादी कैम्प छोड़कर भाग खड़े हुए थे।
मुठभेड़ खत्म होने के बाद जवानों ने मौके से 4 नक्सलियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किया था।
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।