6 #अगस्त तक #लॉकडाउन का #ऐलान, #सरकार ने #कलेक्टरों को दिया #अधिकार… #कोरोना के #संक्रमण के #लिहाज से #जिलों में लगेगा #लॉकडाउन
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन को लेकर पर राज्य सरकार का फैसला आ गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अगुवाई में मंत्रियों की बैठक के बाद 6 अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया गया है।
प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों के मद्देनजर सरकार ने तय किया है कि लॉकडाउन लगाने का निर्णय कलेक्टर लेंगे। इस बारे में कलेक्टरों को निर्देश दिए जाएंगे।
सोमवार को मुख्यमंत्री निवास में चली मैराथन बैठक के बाद आखिरकार प्रदेश में लाॅकडाउन 6 अगस्त तक बढ़ाए जाने का फैसला सरकार ने लिया है। फैसले के मुताबिक, जिन जिलों में कोरोना संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है, वहां 6 अगस्त तक लाॅकडाउन जारी रहेगा।
कृषि मंत्री रवीन्द्र चौबे ने इस बारे में मीडिया को बताया कि जिला कलेक्टरों को लॉकडाउन को लेकर निर्देशित किया गया है, वे अपने जिलों में कोरोना के फैलाव को देखते हुए अपने विवेक से लाॅकडाउन लगाएंगे।
बता दें कि रायपुर, बिलासपुर समेत प्रदेश के 10 जिलों के करीब 10 नगरीय क्षेत्र में अभी लॉकडाउन लगा हुआ है। कई जिलों में तो सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है। इन जिलों में किराना दुकान समेत सभी दुकानें पूरी तरह से बंद हैं। हालांकि, बावजूद प्रदेश के कई हिस्सों से लगातार मरीजों के बढ़ने की खबर आ रही है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।