कोरोना का कहर: छत्तीसगढ़ में COVID-19 से 5वीं मौत, दुर्ग की युवती ने AIIMS में तोड़ा दम
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना से संक्रमित दुर्ग जिले की रहने वाली एक युवती ने सोमवार को रायपुर एम्स में दम तोड़ दिया। इस महामारी से प्रदेश में हुई यह पांचवीं मौत है।
एम्स प्रबंधन द्वारा ट्वीट कर युवती की मौत की जानकारी दी गई है। बताया गया है कि 24 वर्षीय दुर्ग निवासी युवती को रविवार की रात को गंभीर हालत में एम्स के कोविड वार्ड में ICU में भर्ती कराया गया था। युवती टीबी की बीमारी से पीड़ित थी।
COVID 19 Update-A 24 yrs old female patient from Durg, CG, a case of active pulmonary tuberculosis was admitted on 02 June, 2020 in Nephrology ward at AIIMS Raipur. Her COVID 19 sample was sent and patient was found to be positive.
— AIIMS, Raipur, CG???? (@aiims_rpr) June 8, 2020
सोमवार की शाम इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई। इससे पहले उसे एम्स रायपुर में ही नेफ्रोलॉजी डिपार्टमेंट में भर्ती कराया गया था। कोरोना जांच के बाद उसकी टेस्ट रिपोर्ट पौजिटिव आई थी। एम्स में युवती 2 जून से ही भर्ती थी।
Read More:
जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीज की संदिग्ध मौत, ICU को किया गया सील, डॉक्टर भी आइसोलेट ! https://t.co/SFR3KNKBzt
— Khabar Bastar (@khabarbastar) June 8, 2020
बता दें कि अब तक प्रदेश में कोरोना से 5 लोगों की मौत हो चुकी है। इससे पहले रायपुर, जगदलपुर, बिलासपुर और दुर्ग के एक-एक मरीज कोरोना की जंग हार चुके हैं। प्रदेश में हुई सभी 5 मरीजों की मौतें एम्स में ही हुई है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के व्हॉट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए….
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।