घर में कोरोना संक्रमित फिर भी खोल रखी थी दुकानें, प्रशासन ने 5 दुकानों को किया सील
कोंडागांव @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में कोरोना संक्रमण के दौर में बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां शुक्रवार को जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 दुकानों को सील कर दिया है। होम आईसोलेशन नियमों की अनदेखी करने के आरोप में उक्त कार्रवाई की गई।
दरअसल, जिन व्यापारियों के खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई की गई, उनके परिजन कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके बादजूद दुकानदार होम आईसोलेशन के नियमों को धता बताते हुए बेखौफ होकर अपनी दुकानों का संचालन कर रहे थे।
बता दें कि परिजनों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इन दुकान संचालकों को होम आईसोलेशन में रहकर अपनी दुकानें बंद करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए थे। इसके बावजूद वे धड़ल्ले से अपना व्यापार चला रहे थे। दुकानदारों के इस कृत्य से ग्राहकों में कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका को देखते हुए दुकानों को सील किया गया।
Read More:
बस्तर के एक और जिले में तालाबंदी, कलेक्टर ने जारी किया LockDown आदेश… जानिए क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद! https://t.co/uqW3CZ7iXb
— Khabar Bastar (@khabarbastar) April 15, 2021
संबंधित पांचों व्यापारियों द्वारा होम आईसोलेशन नियमों के उल्लंघन किए जाने की शिकायत जिला प्रशासन को प्राप्त होते ही कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के निर्देश पर तहसीलदार गौतम चंद पाटिल के नेतृत्व में पुलिस विभाग, नगरपालिका एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने दुकानों पर दबिश दी और शटर बंद कराते हुए दुकानों को सील करने की कार्रवाई की।
इन दुकानों को किया गया सील
कोरोना संक्रमण काल में लापरवाही बरतने वाले नगर के 5 दुकानों को सील किया गया। शहर के बस स्टैंड स्थित होटल सांई पैलेस, रसोई रेस्टोरेंट, ड्रीम्स ब्यूटी पार्लर, कुशल कलेक्शन और बिग बॉस सैलून को प्रशासनिक अमले द्वारा सील कर दिया गया। इस कार्रवाई में एसडीओपी कपिल चंद्रा, नायब तहसीलदार सुशील भोई सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे।
Read More:
शादी से पहले युवक निकला कोरोना पॉजिटिव, पेड़ से लटक कर दे दी जान https://t.co/9jOkucOspW
— Khabar Bastar (@khabarbastar) April 16, 2021
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।