आकाशीय बिजली का कहर… घर में सो रहे लोगों पर गिरी गाज, एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत… 3 की स्थिति गंभीर
बीजापुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बारिश आफत बनकर बरस रही है। पिछले दो-तीन दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते क्षेत्र के नदी-नाले उफान पर आ गए हैं, जिससे दर्जनों गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है।
बता दें कि बस्तर संभाग में बारिश का दौर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने कई जिलों में भारी तबाही मचाई है। खासकर बीजापुर जिले में बारिश के चलते हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। यहां के रहवासी इस साल तीसरी दफे बाढ के हालात का सामना कर रहे हैं।
लगातार हो रही बारिश के बीच बीजापुर जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। हालांकि, बारिश के कारण इस घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।
जानकारी के मुताबिक, यह पूरी घटना जिले के मोदकपाल थाना क्षेत्र के चिन्नाकवाली गांव के नयापारा की है। बताया जा रहा है कि इस गांव में भारी बारिश के बीच घर में सो रहे एक परिवार पर अचानक आकाशीय बिजली गिरी और सब कुछ तबाह हो गया।
इस हादसे में पांच लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है। वहीं 3 अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों में 2 महिलाएं भी शामिल हैं, जो गाज गिरने से बेहोश हो चुकी है। हादसे में मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार के हैं।
बता दें कि बीजापुर जिले में हो रही मूसलधार बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश के चलते जिले के कई इलाकों में बाढ़ से बेहद भयावह हालात बन गए हैं।
इधर, भारी बारिश की वजहसे मोदकपाल थाना के पास रपटा डूब गया है, जिसके चलते बीजापुर-भोपालपट्टनम नेशनल हाइवे पर वाहनों की आवाजाही थम गई है। बीजापुर-गंगालूर मार्ग पर पदेडा और पोंजेर नाला भी उफान पर होने से चेरपाल-गंगालूर समेत दर्जनों गांवों टापू में तब्दील हो गए हैं।
50 से ज्यादा मवेशियों की हुई मौत
वहीं इस बाढ़ से मवेशियों की भी स्थित खराब है। उन्हें उनके मालिक जहां पर बांध कर जा रहे हैं वह सुरक्षित नहीं है, जिसके चलते उनकी मौत भी हो रही है। अकेले बीजापुर जिले में ही 50 से ज्यादा मवेशियों की मौत हो गई है वहीं कई पानी में बह गए हैं।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।