नारायणपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षा बलों ने बड़ी कामयाबी हासिल करते शनिवार को मुठभेड़ में पांच नक्सलियों को ढेर कर दिया। जवानों ने अबूझमाड़ इलाके के जंगलों में माओवादी ट्रेनिंग कैंप को भी ध्वस्त किया है।
Read More : ‘आसमान से गिरे facebook में अटके’… ‘इसमें तेरा घाटा, मेरा कुछ नहीं जाता’
हालांकि, पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में डीआरजी के दो जवान भी घायल हुए हैं। मुठभेड़ की पुष्टि एसपी मोहित गर्ग ने की है। मारे गए नक्सलियों के शवों के साथ भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं।
पुलिस को अबूझमाड़ के ओरछा इलाके के जंगलों में नक्सलियों के मूवमेंट की जानकारी मिली थी। इस बात की भी सूचना मिली थी कि नक्सली वहां पर ट्रेनिंग कैंप चला रहे हैं। इसके बाद डीआरजी के जवान शुक्रवार की शाम सर्चिंग पर निकले थे।
शनिवार सुबह सुरक्षा बल के जवान जंगल में दाखिल हुए और ओरछा से करीब 20 किमी अंदर धुरबेड़ा में चल रहे नक्सलियों के कैम्प पर धावा बोल दिया। सुबह करीब साढ़े 8 बजे दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हुई।करीब 1 घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद नक्सली मौके से भाग खड़े हुए।
मुठभेड़ खत्म होने के बाद घटनास्थल से मारे गए नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। मौके से बड़ी संख्या में हथियार बरामद किए हैं। मुठभेड़ में घायल दो जवानों का इलाज चल रहा है।
एसपी मोहित गर्ग ने बताया कि घने जंगल में नक्सलियों का कैंप संचालित था। जिस इलाके में कैंप था, उसे नक्सली बेहद सुरक्षित मानते हैं। जवानों ने माओवादियों के सुरक्षित ठिकाने में धावा बोलकर बड़ी कार्रवाई की है।
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।