सुकमा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, 5 लाख का इनामी नक्सली ढेर
सुकमा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में जवानों ने एक इनामी नक्सली को ढेर कर दिया। एनकाउंटर में मारे गए माओवादी का शव भी बरामद कर लिया गया है।
दक्षिण बस्तर में लगातार दूसरे दिन मुठभेड़ में जवानों को कामयाबी मिली है। गुरूवार को दंतेवाड़ा जिले में भी एक माओवादी मारा गया था। वहीं शुक्रवार को सुकमा में DRG जवानों ने एक पुरुष माओवादी को मार गिराया है।
मृत नक्सली की शिनाख्त एरिया कमेटी मेंबर (ACM) कमलेश के रूप में की गई है। उस पर 5 लाख रुपयों का इनाम घोषित था। मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने का दावा किया जा रहा है। जवानों ने मौके से हथियार समेत भारी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद किया है।
जानकारी के मुताबिक, गादीरास थाना क्षेत्र के मनकापाल के जंगल में DRG जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। सर्चिंग पर निकले जवानों को देखते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी फौरन मोर्चा संभाला और नक्सलियों के हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया।
काफी देर तक चली गोलीबारी के बाद जवानों को अपने ऊपर भारी पड़ता देख नक्सली जंगलों की आड़ लेकर भाग गए। मौके से जवानों ने एक पुरुष माओवादी का शव और हथियार बरामद किया है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।