5 लाख का इनामी माओवादी गिरफ्तार, DRG जवानों ने नक्सली स्मारक ध्वस्त किया
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। दक्षिण बस्तर में नक्सलियों के शहीदी सप्ताह के पहले दिन बुधवार को दंतेवाड़ा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 लाख रुपए के इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है। वहीं डीआरजी जवानों द्वारा नक्सली स्मारक भी ध्वस्त किया है।
जानकारी के मुताबिक, कुआकोंडा थाना क्षेत्र के जियाकोड़ता के जंगल से सुरक्षा बलों ने हार्डकोर इनामी नक्सली हांदा कर्रा माड़वी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। नक्सली हांदा कटेकल्याण एरिया कमेटी सदस्य व एरिया मिलिशिया कमांडर के पद पर पिछले कई सालों से सक्रिय था।
Read More:
‘बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे…’ गाकर इंटरनेट सनसनी बना सुकमा का सहदेव, बॉलीवुड सिंगर बादशाह ने किया Video कॉल, मिलने बुलाया https://t.co/7zrsQp0DAX
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 24, 2021
दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि नक्सलियों के शहीदी सप्ताह के मद्देनजर कुआकोंडा थाने से जिला बल व DRG के जवान नक्सल ऑपरेशन पर निकले थे। इसी दौरान जंगल में जवानों को देख एक संदिग्ध व्यक्ति भागने लगा, जिसे जवानों द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान उसकी शिनाख्त नक्सली ACM हांदा कर्रा माड़वी के रूप में हुई।
Read More:
सहदेव की पढ़ाई और म्यूजिक ट्रेनिंग का खर्च उठाएंगे बॉलीवुड सिंगर बादशाह… वायरल ब्वॉय का गाना सुनकर CM भूपेश बोले- वाह! https://t.co/74cnEBrUM8
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 28, 2021
पुलिस के मुताबिक, पकड़ा गए नक्सली हांदा पर 5 लाख का इनाम घोषित था। वह पिछले डेढ़ दशक से ज्यादा समय से कटेकल्याण व कुआकोंडा इलाके में खासाा सक्रिय था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस हांदा से पूछताछ कर रही है। एसपी ने बताया कि पकड़ा गया नक्सली IED ब्लास्ट, जवानों पर फायरिंग, ग्रामीणों की हत्या समेत कई वारदातों में शामिल रहा।
जवानों ने ढहाया नक्सली स्मारक
इधर, सर्चिंग के दौरान डीआरजी जवानों ने रेवाली गांव के चिरमुल पारा में बने नक्सलियों के शहीद स्मारक को ध्वस्त कर दिया। साल 2017 में बुरगुम में हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में मारी गई इनामी महिला नक्सली पाले और बिज्जे की याद में यह स्मारक बनाया गया था। बुधवार की सुबह जवानों ने यह कार्रवाई की।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।