बारसूर के पास दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, 5 लोगों की मौके पर हुई मौत
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। दक्षिण बस्तर के दंतेवाड़ा जिले में बीती रात हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। बारसूर रोड़ पर यह हादसा हुआ, जहां तेज रफ्तार कार पेड़ से जा भिड़ी। इस हादसे में कार में सवार सभी 5 लोगों की मौत हो गई है।
जानकारी के मुताबिक, गुरूवार व शुक्रवार की दरमियानी रात करीब ढाई बजे यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि मारूती अर्टिगा कार (सीजी 17 केटी 0916) में पांच लोग गीदम से बारसूर की ओर जा रहे थे।
इसी बीच पुरनतराई गणेश बाहर नाला के पास कार अनियंत्रित होकर पलट गई और पेड़ से जा टकराई।
Read More:
दंतेवाड़ा में कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज मिलने से हड़कंप..! विदेश से लौटे शख्स में दिखे लक्षण, ब्लड सैंपल रायपुर भेजा गया @TS_SinghDeo https://t.co/1TWN1n4yPs
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) March 5, 2020
हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए हैं। कार में बैठे लोग कार में ही दब कर रह गए। रात में एक्सीडेंट होने की वजह से इन लोगों को कोई मदद भी नहीं मिल सकी और सभी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
सड़क हादसे में मरने वालों में एक सीएएफ का जवान व एक इंजीनियर समेत कुल 5 लोग शामिल हैं। से सभी लोग बीजापुर व जगदलपुर के निवासी बताए जा रहे हैं। किसी काम से बारसूर जा रहे थे इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए।
Read More:
दूल्हे को पड़ा मिर्गी का दौरा तो अपर कलेक्टर ने सुंघाया जूता, सोशल मीडिया पर VIDEO हो रहा वायरल! https://t.co/WkZrsxf4T6
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) March 3, 2020
हादसे में मृतकों के नाम
- अनिल पसपुल पिता लक्षमैया पसपुल, बीजापुर (सहा. ग्रेड 3)
- सुरेंद्र कुमार ठाकुर पिता पंचलाल ठाकुर, बीजापुर बीजापुर (उप अभियंता)
- रामधर पांडेय पिता लछिन्धर पांडेय
- सुखलाल पांडेय पिता रामसिंह पांडेय (आरक्षक)
- राजेश लम्बाड़ी, निवासी बीजापुर
बता दें कि गीदम-बारसूर मार्ग पर ऐसा ही एक हादसा दो महीने पहले भी हो चुका है। बारसूर पिकनिक मनाने आए लोगों की कार वापसी के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। राममंदिर उपेट के पास हुए इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 5 लोग घायल हो गए थे।
Note: यह एक ब्रेकिंग न्यूज है… खबर की विस्तृत जानकारी जल्द ही अपडेट की जाएगी !
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।