IPL मेगा ऑक्शन में छत्तीसगढ़ के 5 क्रिकेटर शामिल, इन खिलाड़ियों पर टिकी होंगी निगाहें !
रायपुर @ खबर बस्तर। आईपीएल 2022 के लिए खिलाड़ियों का मेगा ऑक्शन शनिवार को बेंगलुरु में शुरू हो चुका है। खिलाड़ियों की नीलामी रविवार 13 फरवरी तक चलेगी।
इस बार नीलामी में कुल 590 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जा रही है। आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में 355 अनकैप्ड प्लेयर्स और 228 कैप्ड प्लेयर्स शामिल हैं। खास बात ये है कि इस बार छत्तीसगढ़ के 5 खिलाड़ियों को नीलामी में शामिल होने का मौका मिला है।
मेगा ऑक्शन में ये खिलाड़ी शामिल
आईपीएल 2022 की नीलामी में छत्तीसगढ़ के जिन 5 क्रिकेटरों को शामिल होने का मौका मिला है, उनमें छत्तीसगढ़ क्रिकेट टीम के कप्तान हरप्रीत सिंह भाटिया, अमनदीप खरे, शशांक सिंह, अजय मंडल और शुभम सिंह शामिल हैं।
नीलामी में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ से करीब 20 खिलाड़ियों ने फॉर्म भरे थे। इसमें से केवल पांच खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट हुए हैं। इन सभी खिलाड़ियों का चयन सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। हरप्रीत की बेस प्राइज 40 लाख, जबकि अन्य चार खिलाड़ियों की बेस प्राइज 20 लाख रुपए है।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के क्रिकेटर कई बार IPL ऑक्शन में शामिल तो हो चुके हैं लेकिन इनमें से कोई भी खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन तक नहीं पहुंच सका।
साल 2017 में रायगढ़ जिले के खिलाड़ी शुभम अग्रवाल को गुजरात लॉयंस ने अपनी टीम में शामिल किया था। उन्होंने IPL के अपने पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन कर दो विकेट झटके थे। हालांकि, शुभम अग्रवाल के अलावा प्रदेश के एक भी खिलाड़ी को अब तक खरीदा नहीं गया है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।