दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। बीते साल नीलावाया में हुए नक्सली हमले में शामिल रहे नक्सली के साथ कुल 5 माओवादियों ने एसपी अभिषेक पल्लव के समक्ष सरेंडर कर दिया। आत्मसमर्पित सभी नक्सली इनामी बताए जा रहे हैं। ये सभी क्षेत्र में हुई कई बड़ी नक्सली वारदातों में शामिल थे।
सरेंडर करने वाले नक्सलियों के नाम…
- कुहरामी मंगल उर्फ डेका, पिता भीमा कुहरामी, निवासी- नीलावाया, पटेलपारा अरनपुर (मिलिट्री प्लाटून नंबर 24 सदस्य)
- महरू राम बंजाम, पिता चमरू राम निवासी- मिराम, थाना बांगापाल जिला बीजापुर (पल्लेवाया मेडिकल टीम प्रभारी)
- जयराम मंडावी पिता मासो राम निवासी- तोयनार, थाना ओरछा जिला नारायणपुर (हांदावाड़ा एलओएस सदस्य)
- नरेश नेताम, पिता वेंजा नेताम निवासी- टिकरापारा, तोयनार थाना ओरछा जिला नारायणपुर (CNM अध्यक्ष)
- शांति इस्ता, पिता मंगल इस्ता निवासी- पल्लेवाया थाना, बांगापाल जिला बीजापुर (CNM अध्यक्ष)
आत्मसमर्पित नक्सली कुहरामी मंगल को 2009 में मलांगिर एरिया कमेटी में सक्रिय पालनार एलओएस कमांडर बदरू द्वारा माओवादी संगठन में भर्ती कराया गया। इसने 2010 से 2016 तक मिलिट्री प्लाटून नंबर 24 के कमांडर देवा बारसा के साथ काम किया।
आत्मसमर्पित माओवादी कुहरामी मंगल इन वारदातों में शामिल रहा…
1. 2013 में कुआकोण्डा थाना क्षेत्र के श्यामगिरी में पुलिस पार्टी पर हुए हमले में शामिल रहा। इस घटना में पुलिस के 5 जवान शहीद हुए थे।
2. 2012 में थाना अरनपुर के ग्राम माड़ेंदा नाला के पास एम्बुश लगाकर माइंस लगाने की घटना में शामिल था, जिसमें सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हुआ था।
3. 2018 विधानसभा चुनाव के दौरान अरपनुर-नीलावाया सड़क खोदने की घटना में शामिल था।
4. 2018 में विधानसभा चुनाव के दौरान नीलावाया पटेलपारा के पास पुलिस पार्टी पर हमले में शामिल रहा। इसमें 3 जवान और एक पत्रकार शहीद हुआ था।
आत्मसमर्पित माओवादी जयराम मण्डावी 2016 में जनमिलिशिया सदस्य के रूप में नक्सली संगठन में भर्ती हुआ। वह इन घटनाओं में शामिल रहा…
1. 2016 में ओरछा में रोड़ निर्माण कार्य में लगे जेसीबी मशीन को आग लगाकर क्षतिग्रस्त करने में शामिल रहा।
2. 2017 में कोलनार घाट में ट्रक, जेसीबी मशीन की आगजनी करने में संलिप्तता रही।
3. 2017 भटबेड़ा पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शामिल, जिसमें 9 माओवादी मारे गए और 3 पुलिस जवान शहीद हुए थे।
इसके अलावा अन्य आत्मसमर्पित नक्सली भी विभिन्न वारदातों में शामिल रहे। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मिलिट्री प्लाटून नंबर 24 के सदस्य पर 2 लाख रूपए, मेडिकल टीम प्रभारी पर 2 लाख, एसओएस सदस्य व सीएनएम अध्यक्ष पर एक-एक लाख का इनाम घोषित है। एसपी अभिषेक पल्लव द्वारा आत्मसमर्पित नक्सलियों को प्रोत्साहन स्वरूप 10 हजार रूपए की राशि प्रदान की गई।
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।