डैम में डूबने से 4 स्कूली बच्चों की मौत, सभी छात्र आत्मानंद स्कूल के
कोंडागांव @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां एक डैम में डूबने से 4 स्कूली बच्चों की मौत हो गई है। हादसा उस वक्त हुआ जब स्कूली छात्र डैम घूमने गए हुए थे।
जानकारी के मुताबिक, कोंडागांव स्वामी आत्मानंद स्कूल के 9 छात्र स्कूल में परीक्षा देने के बाद पास के ही एक डैम में घूमने गये थे। इसी दौरान ये हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि सभी बच्चे आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ते हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को स्कूल में हिंदी की परीक्षा थी। एग्जाम के बाद 9 छात्र रोशन सोनी, शेख अज़हान खान, आशीष गुप्ता, भवदीप तिवारी, शादाब अहमद, चंद्रकांत, मोहित कश्यप, लखेद्र मरकाम और तुषार नेताम बफना पंचायत के ग्राम दाडिया स्टॉप डेम में पिकनिक मनाने गए थे। इनमें से 4 बच्चे डैम में डूब गए।
4 बच्चों का शव मिला
बताया जा रहा है कि शुक्रवार की दोपहर करीब 3 बजे सभी बच्चे डैम में पहुंचे और फिर पिकनिक मनाने लगे। इस दौरान 4 बच्चे नहाने के लिए डैम में उतरे और फिर गहराई में चले गए। डैम में डूबे 4 बच्चों का शव निकाला जा चुका है।
ग्रामीणों के मुताबिक कोंडागांव से महज 8-10 किलोमीटर दूरी पर ये डैम है, जहां बच्चे घूमने गए थे। नहाने के दौरान बच्चों को गहराई का पता नहीं लगा और चार बच्चे मोहित कश्यप, चंद्रकांत साकची, लखेश मरकाम और तुषार मरकाम डैम में डूब गए।
डैम में अपने साथियों को डूबता देख साथी छात्रों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका। घटना की जानकारी मिलते ही कोंडागांव एसपी दिव्यांग पटेल और जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल घटनास्थल पर पहुंचे। गोताखोर के दल ने सभी बच्चों के शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।