4 पुलिसकर्मी सस्पेंड: नाबालिग से गैंगरेप मामले में SP ने की कार्रवाई, पुलिस अभिरक्षा से फरार हुए थे दुष्कर्म के आरोपी
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में एक नाबालिग से सामुहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जिनमें से दो आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए थे।
इस मामले में पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आई थी। जिसे संज्ञान में लेते हुए बलरामपुर एसपी लाल उमेद ने 4 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
यह पूरा मामला छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले का है, जहां नाबालिग से दुष्कर्म और पुलिस अभिरक्षा से फरार दो आरोपियों के मामले में एक एएसआई समेत 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।
Read More:
IAS Interview question: वह कौन सा इंसान है जिसका कहीं पर भी टिकट नहीं लगता है? हिम्मत है तो जवाब दो !https://t.co/VPPbWSYITm
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 4, 2023
ये हुए सस्पेंड
जिन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है उनके नाम सहायक उप निरीक्षक रोपन राम पैकरा, आरक्षक समीर कुजूर, आरक्षक अजय तिर्की और आरक्षक पंकज सिदार शामिल है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, चार अगस्त को रामानुजगंज थाना क्षेत्र के पहाड़ी मंदिर में दर्शन करने के लिए एक नाबालिग अपने परिचित युवक के साथ पहुंची थी।
Read More:
नौकरी लगने के बाद पड़ौसी के साथ भागी 2 बच्चों की माँ, कलेक्टर-SP के पास फरियाद लेकर पहुंचा पीड़ित पतिhttps://t.co/C6ZZbFHCbd
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 2, 2023
मंदिर की सीढ़ियां चढ़ने के दौरान कुछ बदमाश मौके पर पहुंचे और दोनों का रास्ता रोकर पुलिस की धमकी देते हुए रूपयों की मांग की।
आरापियों ने युवक के एटीएम से 20 हजार वसूल कर नाबालिग लड़की को अपने साथ मितगई रोड स्थित वन वाटिका के पास ले गए। यहां पर डरा धमका कर उसे साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
घटना के बाद पीड़िता और उसका साथी रामानुजगंज थाने पहुंचे। पुसिल ने मामले में 341, 376 डी, 384 व पाॅक्सो एक्ट 6 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर अमित कुमार केरकेट्टा, मजबुल्लाह अंसारी, गुलाबचंद पुरी, शंकर सोनी और हसनैन अंसारी को गिरफतार किया था। गिरफ्तारी के दौरान शंकर सोनी और हसनैन अंसारी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए।
Read More:
वो बदनसीब एक्टर जिसे दे दी गई ‘जिंदा मौत’, एक अफवाह ने तबाह कर दिया इस स्टार का करियरhttps://t.co/Cvt9ed9kNM
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 29, 2023
इस मामले की जांच की गई तो ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आई। जिसे संज्ञान में लेते हुए एसपी ने ड्यूटी में तैनात चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। फिलहाल आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।