जगदलपुर @ खबर बस्तर। बस्तर में बारिश लोगों के लिए आफत बन कर बरस रही है। गुरूवार की रातभर हुई भारी बारिश के चलते शहर के इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई थी। भारी बारिश के बीच कई मकान ढ़ह गए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक शहर के 3 अलग-अलग इलाकों में मकानों की दीवार ढ़हने से उसकी चपेट में आकर चार लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा शहर में दो दर्जन से अधिक मकान बारिश की वजह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
बता दें कि बस्तर में लगातार हो रही बारिश के चलते इंद्रावती नदी उफान पर है। ऐसे में शहर के अन्य इलाकों में भी हादसों में कुछ और लोगों के हताहत होने की आशंका जताई जा रही है। जलभराव की स्थिति पर नजर रखने नगर निगम का राजस्व अमला और रेस्क्यू टीम शहर में गस्त कर रही है।
बारिश की वजह से हुई तबाही के मद्देनजर लोगों को राहत पहुंचाने के लिए शहर में 5 राहत शिविर स्थापित किए गए हैं। बता दें कि शुक्रवार की सुबह घटी तीन अलग-अलग घटनाओं के बाद मौके पर पहुंचे बचाव दल ने मलबे से चार शव बाहर निकाले हैं।
महादेव घाट के पास रहने वाली महिला चंद्रिका (45) और उसके बेटे संजू (15), अनुकूल देव वार्ड निवासी सोनमती (62) और आड़ावाल गांव में केदार ठाकुर (35) की मौत दीवार के नीचे दबने से हुई है। नगर निगम के आयुक्त अरविंद एक्का ने चारों मौतों की पुष्टि की है।
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।