दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। किरन्दुल थाना क्षेत्र के हिरोली इलाके में सर्चिंग पर निकली डीआरजी की टीम ने नक्सलियों द्वारा बनाए गए स्मारक को ध्वस्त कर दिया गया। गश्त के दौरान जवानों ने इस क्षेत्र से 4 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक महिला नक्सली भी शामिल है।
बता दें कि इसी इलाके से एक माओवादी ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण भी किया है। पुलिस फिलहाल इनसे पूछताछ कर रही है।
पुलिस द्वारा जारी प्रेसनोट के मुताबिक डीआरजी की टुकड़ी व किरन्दुल थाने से जवानों की टीम सर्चिंग पर रवाना की गई थी। इसी दौरान हिरोली के जंगल में एक महिला सहित चार संदिग्ध पुलिस पार्टी को देखकर गुमियापाल की ओर भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया।
गिरफ्तार व सरेंडर करने वाले नक्सलियों के नाम…
1. गुड्डी राम कुंजाम पिता स्वर्गीय हूंगा उम्र 24 वर्ष सरपंच पारा हिरोली (आत्मसमर्पण)
2. हुर्रा कुंजाम पिता जोगा कुंजाम उम्र 22 वर्ष टेकापारा हिरोली (गिरफ्तार)
3. हुर्रा कुंजमी पिता छन्नू कुंजमी उम्र 35 वर्ष तोयापारा हिरोली (गिरफ्तार)
4. देवा कड़ती पिता हूँगा कड़ती उम्र 26 वर्ष पटेल पारा आलनार (गिरफ्तार)
5. लखमे कुंजाम पिता जोगा कुंजाम उम्र 24 वर्ष सरपंच पारा हिरोली (गिरफ्तार)
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।