बस्तर के 4 बच्चों का रेस्क्यू, तमिलनाडु से लाया गया
पंकज दाऊद @ बीजापुर। बस्तर के बीजापुर एवं सुकमा के चार बच्चों को रेस्क्यू कर तमिलनाडु के सालेम जिले से बुधवार को लाया गया। ये बच्चे किसी काम की तलाश में तमिलनाडु गए हुए थे।
जिला बाल संरक्षण अधिकारी राहुल कौशिक ने बताया कि तमिलनाडु के सालेम जिले से उनके काउण्टरपार्ट का फोन आया था। उन्होंने सूचना दी थी कि दो बच्चे बीजापुर जिले के हैं और उन्हें बाल संरक्षण गृह में रखा गया है।
रेस्क्यू किए गए बच्चों में भैरमगढ़ ब्लाॅक के कोसलनार गांव के गोड़ियापारा के नोपेश कतलामी (10) एवं दिनेश हेमला (15) के अलावा सुकमा जिले के दो बच्चे भी शामिल हैं। तमिलनाडु से बाल संरक्षण कार्यालय से एक टीम चारों को लेकर बुधवार को सुकमा पहुंची और इसकी सूचना बीजापुर को दी गई।
डीसीपीओ राहुल कौशिक ने बताया कि दोनों बच्चों को या तो तमिलनाडु की टीम बीजापुर लाएगी या फिर यहां से टीम भेजी जाएगी। फिर दोनों बच्चों को उनके गांव में उन्हें परिजनों के हवाले किया जाएगा। बताया गया है कि दोनों बच्चों ने अपने पास आधार कार्ड रखे थे।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।