मो. इमरान खान @ भोपालपटनम। बस्तर में लगातार हो रही आफत की बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। भारी बारिश के चलते इंद्रावती नदी उफान पर है। क्षेत्र के कई गांवों में बाढ़ के हालात बन गए हैं।
जानकारी के मुताबिक गुंलापेटा पंचायत के चंदनगिरी गांव के 35 परिवार के सैकड़ों लोग बाढ़ में फंसे हुए है। बाढ़ की स्थिति के मद्देनजर प्रशासन ने राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया है। बाढ़ प्रभावित इलाके में राहत दल पहुंच गया है और मौके से लोगों को निकाला जा रहा है।
बताया जा रहा है कि नायब तहसीलदार व जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंच हालात का जायजा ले रहे हैं। बाढ़ प्रभावित चंदनगिरी गांव के लोगों को उल्लूर के स्कूल में शिफ्ट किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार इंद्रावती नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। बाढ़ के खतरे को देखते हुए नदी किनारे बसे लिंगापुर, नलमपल्ली, देपला, बामनपुर, तिमेड़, कोतुर, भद्राकाली, रामपुरम गांवों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। इधर, तेलंगाना और महाराष्ट्र से भी जिले का संपर्क टूटा चुका है।
बता दें कि बाढ़ के हालात बनने से ब्लाक के कई इलाके टापू में तब्दील हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि रामपुरम चिंतावागु नदी भी उफान पर है। यहां रोड के ऊपर से पानी बह रहा है। मौजूदा स्थिति में इंद्रावती नदी का जलस्तर 20 सेंटीमीटर प्रति घंटे के हिसाब से बढ़ रहा है।
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।