एक दिन में मिले 35 कोरोना पॉजिटिव मरीज, एक्टिव केस 500 के पार…रायपुर में सामने आए 6 नए केस, जानिए सभी जिलों का पूरा ब्यौरा
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। गुरुवार की शाम तक प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 35 नए मामले सामने आए हैं। इसकी पुष्टि रायपुर एम्स द्वारा ट्वीट कर की गई है।
बता दें कि राजधानी रायपुर में एक बार फिर कोविड 19 का संक्रमण तेज होता दिख रहा है। गुरूवार को शहर में 6 नए केस मिले हैं। इनमें एक पत्रकार की बेटी और उरला की फैक्ट्री में काम करने वाला एक मजदूर भी शामिल है। गौरतलब है कि इसी फैक्ट्री के श्रमिक की कोरोना संक्रमण से पहले मौत हो चुकी है।
COVID-19 Update-27 more positive patients reported during tests conducted at AIIMS Raipur. They are from-
14 Jaspur
04 Kabirdham
06 Rajnandgaon
03 Raipur#COVID19India— AIIMS, Raipur, CG???? (@aiims_rpr) June 4, 2020
आज मिले 32 संक्रमितों में जशपुर जिले से सर्वाधिक 17 मामले सामने आए हैं। वहीं कवर्धा में 4, राजनांदगांव में 6 और महासमुंद में 2 नए मरीजों की पहचान की गई है। हालांकि, गुरूवार को कोरोना पॉजिटिव 9 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। इन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। प्रदेश में फिलहाल एक्टिव केस की संख्या 515 है।
संक्रमित मरीजों की संख्या 700 के करीब
आपको बता दें कि एक दिन पहले बुधवार को 24 घंटे के दौरान 86 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे। प्रदेश में यह एक दिन में मिला अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा था। कोरोना के 86 नए मामलों में अकेले बलौदाबाजार जिले में सबसे ज्यादा 26 नए केस आए।
Read More:
छत्तीसगढ़ में कोरोना विस्फोट: 24 घंटे में मिले रिकार्ड 86 पॉजिटिव मरीज, 500 के करीब पहुंचा एक्टिव केस का आंकड़ा https://t.co/hYSaFLV0DE
— Khabar Bastar (@khabarbastar) June 4, 2020
ये है संक्रमितों की जिलेवार लिस्ट…
जगदलपुर- 03
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 03
धमतरी- 06
गरियाबंद- 07
सूरजपुर- 08
सरगुजा- 09
दुर्ग- 16
बलरामपुर- 17
कांकेर- 20
बेमेतरा- 20
रायगढ़-21
रायपुर- 26
कवर्धा – 27
महासमुंद- 34
बालोद- 37
कोरिया- 38
जांजगीर-चांपा- 38
राजनांदगांव- 45
कोरबा- 54
बलौदाबाजार- 63
बिलासपुर-66
जशपुर- 69
मुंगेली-86
कुल 512 एक्टिव केस…
दुर्ग- 05
राजनांदगांव- 43
बालोद- 25
बेमेतरा- 14
कवर्धा- 15
रायपुर- 17
धमतरी- 05
बलौदाबाजार- 56
महासमुंद- 34
गरियाबंद- 03
बिलासपुर- 56
रायगढ़- 15
कोरबा- 22
जांजगीर-चांपा- 24
मुंगेली- 62
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 03
सरगुजा- 03
कोरिया- 33
सूरजपुर- 01
बलरामपुर- 12
जशपुर- 69
जगदलपुर- 03
कांकेर- 11
Read More:
CM भूपेश बघेल की ऊँची उड़ान, टॉप 10 मुख्यमंत्रियों की रैकिंग में मिला दूसरा स्थान…जनप्रतिनिधियों ने दी बधाई https://t.co/3C9dTrl06J
— Khabar Bastar (@khabarbastar) June 4, 2020
इतने मरीज हुए स्वस्थ
बता दें कि प्रदेश में अब तक कुल 696 संक्रमित मरीजों में से 179 लोग ठीक हो चुके हैं। इनमें दुर्ग के 10, राजनांदगांव के 1, बालोद के 2, बेमेतरा के 6, कवर्धा के 12, रायपुर के 8, धमतरी के 1, बलौदाबाजार के 7, गरियाबंद के 4, बिलासपुर के 10, रायगढ़ के 6, कोरबा के 32, जांजगीर-चांपा के 14, मुंगेली के 24, सरगुजा के 6, कोरिया के 5, सूरजपुर के 7, बलरामपुर के 5 और कांकेर के 9 मरीज शामिल हैं।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के व्हॉट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए….
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।