दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। दक्षिण बस्तर में हो रही आफत की बारिश के बीच दंतेवाड़ा से एक बुरी खबर आ रही है। यहां उफनते नाले को पार कर रहे तीन युवक बाईक सहित बह गए।
यह भी पढ़ें : पेड़ पर लटकी मिली आरक्षक की लाश, 15 दिन से ड्यूटी से नदारद था जवान
इनमें से एक युवक तेज बहाव के बीच एक पेड़ के सहारे अपनी जान बचाने में कामयाब रहा। यह पूरा मामला कुआकोंडा थाना क्षेत्र का है। घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें : शराब के नशे में धुत टीचर पहुंच गया कलेक्टर के चेम्बर में… फिर कलेक्टर ने किया ये !
जानकारी के मुताबिक तीनों युवक पालनार बाजार से अपने गांव मोलसनार जा रहे थे। इसी बीच गंजेनार नाला पार करने के दौरान तीनों युवक मोटरसाइकिल सहित बह गए। इनमें से एक ने किसी तरह पेड़ में लटककर अपनी जान बचाई और गांव जाकर ग्रामीणों को इसकी सूचना दी।

घटना की जानकारी मिलने पर प्रशासन हरकत में आया और नाले में डूबे 2 युवकों रमेश और भीमा की तलाश में रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया गया। लापता युवकों की खोजबीन में गोताखोर लगे हैं।
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।